Airtel, Vodafone, Idea, Jio, BSNL यूजर ऐसे पता करें अपना मोबाइल नंबर
Airtel, Vodafone, Idea, Jio, BSNL यूजर ऐसे पता करें अपना मोबाइल नंबर नई दिल्ली: मोबाइल का इस्तेमाल आज की तारीख में सभी लोग;
Airtel, Vodafone, Idea, Jio, BSNL यूजर ऐसे पता करें अपना मोबाइल नंबर
नई दिल्ली: मोबाइल का इस्तेमाल आज की तारीख में सभी लोग करते है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप अपना ही मोबाइल नंबर ( What is My Mobile Number ) भूल जाते हैं या फिर किसी पूराने सिम को यूज के लिए लगाते हैं और वो उसका नंबर ( check Own Mobile Number) याद नहीं रहता है । ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों के USSD कोड के बारे में बताते हैं जिन्हें डायल करके आप अपना मोबाइल नंबर पता ( All Sim Mobile Number Check ) कर सकते हैं। हालांकि बहुत से ऐसे लोग होंगे जो इस कोड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई लोगों को अभी भी इसके बारे में पता नहीं है।भाग्यशाली हूं कि कोहली के साथ क्रिकेट खेलने का मौका मिला- न्यूजीलैंड कप्तान विलियम्सन
How to Check My Mobile Number
एयरटेल पर मोबाइल बैलेंस चेक करने के लिए *123# डायल करें और मोबाइल नंबर ( check own mobile number in airtel ) चेक करने के लिए *121*1# या *121*9# या *282# को डायल करें। वहीं अगर आप आइडिया के ग्राहक हैं को बैलेंस के लिए *212# और अपना मोबाइल नंबर ( Check My Idea Number ) जानने के लिए *131*1# का यूज करें। वोडाफोन यूजर्स बैलेंस के लिए *141# और मोबाइल नंबर ( check own mobile number in vodafone ) जानने के लिए *111*2# का इस्तेमाल करे।
पैन-आधार लिंक, टैक्स छूट, पीपीएफ खाते सहित इन कामो को कर ले 30 जून के अंदर नहीं तो..
Check Own Mobile Number
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल का अगर इस्तेमाल करते हैं तो बैलेंस जानने के लिए *123# और मोबाइल नंबर पता करने के लिए *222# या *888# या *1# या *785# या फिर *555# को डायल करें। वहीं अगर एयरसेल के ग्राहक हैं तो बैलेंस चेक करने के लिए *111# और अपना मोबाइल नंबर जानने के लिए *234*4# का इस्तेमाल करें।
Oppo Reno 4 Pro और Oppo Reno 4 लॉन्च, 65W Fast Charging से लैस, जानें कीमत
Check My Jio Number
अब अगर बात करें जियो का तो यहां अपना बैलेंस जानने के लिए कोई कोड नहीं है, क्योंकि जियो के सभी यूजर्स के पास माय जियो ऐप है जिसमें इसकी जानकारी आसानी से मिल जाती है। तो अब से परेशान होने की जरूरत नहीं है और आज से ही इस नंबर (check own mobile number in jio ) का इस्तेमाल कर बैलेस और मोबाइन नंबर का पता लगाए।
[signoff]