फिर हुआ हादसा! जनरल बिपिन रावत सहित अन्य लोगों का शव ले रही एम्बुलेंस का हुआ एक्सीडेंट

General Bipin Rawat: जिस एम्बुलेंस में जनरल बिपिन रावत और अन्य सैन्य अफसरों पार्थिव शरीर रखे हुए थे उसका भी एक्सीडेंट हो गया

Update: 2021-12-09 11:52 GMT

CDS जनरल बिपिन रावत (Bipin Ravat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित अन्य सैन्य अफसरों का पार्थिव शरीर लेकर जा रही एम्बुलेंस भी हादसे का शिकार हो गई। दरअसल गुरुवार को मृतकों का पार्थिव शरीर वेलिंग्टन से मद्रास रेजिमेंटल सेंटर ले जाया गया था। तभी काफिले में शामिल एक एम्बुलेंस का बैलेंस बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई।  इस घटना से किसी के भी हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। 

मद्रास रेजिमेंटल में दी गई श्रद्धांजलि 

बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकाप्टर  क्रैश में देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिया रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों और अफसरों का देहांत हो गया था. घटना के बाद मृतकों के शव वेलिंगटन मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाए गए थे गुरुवार सुबह इन शवों को पूरे सैन्य सम्मान के साथ मद्रास रेजिमेंटल सेंटर लाया गया. रेजिमेंटर सेंटर में श्रद्धांजलि सभा के बाद अब इन पार्थिव शरीरों को दिल्ली भेजा जा रहा है.

लोगों ने की फूलों की बारिश 

जहां-जहां से शहीदों का पार्थिव शरीर गुजरा वहां के लोगों ने रास्तों और वाहनों में फूलों की बारिश कि. कई लोगों की आंखे नम रहीं तो कइयों के चेहरे निराशा भरे हुए नज़र आये. लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की बताया जा रहा है कि शहीदों का अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा जहां पीएम मोदी समेत देश के कई बड़े नेता और मृतकों के परिजन मौजूद रहेगें 

Tags:    

Similar News