7 September 2023 School Holiday In India: 7 सितम्बर को इन राज्यों में स्कूल बंद करने का ऐलान, चेक करे....
September 7 Holiday: सितम्बर का महीना शुरू हो गया है. कई राज्यों में मानसून के चलते बारिश हो रही है. वही त्योहार के चलते भी स्कूल बंद है.;
7 September 2023 School Holiday In India, Holiday In India 7 September 2023, Is There Holiday On 7 September 2023, 7 September 2023 School Holiday, September 7 Holiday: सितम्बर का महीना शुरू हो गया है. कई राज्यों में मानसून के चलते बारिश हो रही है. कई राज्यों में बाढ़ और बरसात के चलते स्कूल बंद कर दिए जाते है. अगस्त का महीना छुट्टी से भरा हुआ था. ऐसे में स्कूल के बच्चे और टीचर ये जानना चाहते है की आखिरकार सितम्बर में कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे. सितम्बर में कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे. चलिए जानते है....
राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा कई राज्य आधारित छुट्टियों भी होती है, जिसकी लिस्ट राज्य स्कूलों द्वारा निकाली जाती है। उसके अनुसार बात करें तो इस बार रविवार और त्योहारों की छुट्टियों के अलावा भी छुट्टियों दी जा रही है.
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग सचिव के जारी किए गए यूपी बोर्ड के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, सितम्बर में सिर्फ एक दिन स्कूल बंद रहेगा। वैसे चार रविवार को गिन लें तो कुल पांच दिन स्कूल बंद रहेंगे।
School Holiday in September 2023, what is special about 6 September, 7 Tarikh Ko Kya Hai, kal kya hai, 7 September 2023 Ko Kya Hai, 7 September ko chutti kyu hai
2 सितंबर - शनिवार (राज्य सरकार पर आधारित)
3 सितंबर - रविवार
4 सितम्बर - रांधण छठ त्योहार है लेकिन इसकी छुट्टी किसी भी राज्य में नहीं होती है.
5 सितंबर (टीचर्स डे), (राज्य सरकार पर निर्भर करता है)
-6 या 7 सितंबर (जन्माष्टमी) इसके बारे में पक्की जानकारी आपको स्कूल से ही लेनी होगी. हालांकि ज्यादातर जगहों पर जन्माष्टमी की छुट्टी 7 सितंबर के दिन ही है. बाकी आप स्कूल से जानकारी पा सकते हैं.
7 सितंबर को गुजरात, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान, सिक्किम, जम्मू, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, श्रीनगर में बैंक और स्कूल बंद रह सकते है.
9 सितंबर - शनिवार
10 सितंबर - रविवार
16 सितंबर - शनिवार
17 सितंबर - रविवार
28 सितंबर - ईद-ए-मिलाद (गुरुवार)
30 सितंबर - शनिवार