देश के 1309 रेलवे स्टेशंस बनेंगे World Class Railway Station, पीएम मोदी ने अधरशिला रखी

पीएम मोदी 6 अगस्त को देश के 1309 रेलवे स्टेशंस के रीडेवलपमेन्ट के लिए आधारशिला स्थापित करेंगे

Update: 2023-08-06 06:00 GMT

देश के 508 रेलवे स्टेशनों का होगा रिडेवलपमेंट: देश के 1309 रेलवे स्टेशनों का होगा रिडेवलपमेंट होगा। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 6 अगस्त को इस प्रोजेक्ट की आधारशिला स्थापित की। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए। 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण में सरकार 24,470 करोड़ रुपए खर्च करेगी। पहले फेज में पीएम मोदी 508 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने के प्रोजेक्ट की आधारशिला स्थापित की 

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा की इन स्टेशनों के विकास पर सरकार का फोकस है. पीएम मोदी व्यक्तित तौर पर इस प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहे हैं. पीएम मोदी ने इन स्टेशनों की डिजाइन के लिए इनपुट भी दिए हैं. ये रेलवे वर्ल्ड क्लास होंगे, इनमे मिलने वाली सुविधाएं उच्च स्तर की होगीं 

2025 तक पूरा होगा लक्ष्य 

देश के 508 रेवले स्टेशनों को World Class Railway Station बनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। यह भारत और रेलवे के लिए ऐतिहासिक कदम है. दुनिया में पहली बार इतने सारे रेलवे स्टेशनों का एक साथ विकास होगा। रेलवे इस लक्ष्य को 2025 तक पूरा कर लेगा 

ये 508 रेलवे स्टेशन देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हैं. हर राज्य में 3 दर्जन से ज्यादा रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा। 

यूपी के 55, राजस्थान के 55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, एमपी के 34, पश्चिम बंगाल के 37, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात के 21, तेलंगाना के 21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश के 18, तमिलनाडु के 18, हरियाणा के 15 और कर्नाटक के 13 रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनाए जाएंगे 



Tags:    

Similar News