तीन राज्यों को जोड़ेगी एमपी में बन रही 306 किमी लंबी सड़क, 9 हजार करोड़ का होगा Express
तीन राज्यों को जोड़ेगी एमपी में बन रही 306 किमी लंबी सड़क, 9 हजार करोड़ का होगा Express! 306 km long road being built in MP will connect three states, will be worth 9 thousand crores;
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एक बड़ी योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत 3 राज्यों को जोड़ने वाली अटल प्रोग्रेस वे (Atal Progress Way) बनाई जाएगी। मध्यप्रदेश में 306 किलोमीटर लंबी यह एक्सप्रेसवे गुजरेगी। इसके लिए कुल 8 पैकेज में से 6 पैकेज मध्य प्रदेश को प्राप्त हो रहे हैं। परियोजना के लिए भू अधिग्रहण का काम शुरू हो चुका है। किसानों से ली जाने वाली जमीन की कीमत बाजार रेट से दोगुनी ज्यादा दी जाएगी।
8 में 6 पैकेज एमपी को
अटल प्रोग्रेस वे के लिए 8 साइकिल पैकेज निश्चित किए गए हैं। इनसे के जो का विभाजन की कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पहला पैकेज राजस्थान में जाएगा। तो वही आखरी और आठवां पैकेज उत्तर प्रदेश को प्राप्त होगा। बाकी के 6 पैकेट मध्य प्रदेश के हिस्से में आए हैं। मध्यप्रदेश में अटल प्रोग्रेस वे 306 किलोमीटर लंबी है।
निर्माण लागत
जानकारी के अनुसार एक्सप्रेस वे निर्माण की लागत 7997 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह केवल निर्माण कार्य की राशि है। भू अधिग्रहण सहित एक्सप्रेस वे की कुल लागत लगभग 8896 करोड़ रुपए होगी। वही कहा जा रहा है कि महंगाई बढ़ने के साथ ही लागत भी बढ़ सकती है। सरकार का प्रयास है कि वह बहुत जल्दी अटल प्रोग्रेस वे पर काम शुरू करें।
भू अधिग्रहण का कार्य शुरू
अटल प्रोग्रेस एक्सप्रेस वे निर्माण का कार्य लगभग प्रारंभ हो चुका है। भू अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करते हुए भूमि स्वामियों की नाम बार सूची बनाकर अधिसूचना जारी करने की तैयारी चल रही है। बताया जाता है कि पहले भू अधिग्रहण का कार्य राज्य सरकार करते हुए भुगतान भी राज्य सरकार को करना था। लेकिन अब इसमें पूरा पैसा केंद्र सरकार लगा रही है।