ATAL YOJNA से हर महीने 5000 रुपये की पेंशन पा रहे 2.2 करोड़ ग्राहक

ATAL YOJNA से हर महीने 5000 रुपये की पेंशन पा रहे 2.2 करोड़ ग्राहक Atal Pension Yojana : पांच साल पहले शुरू की गई अटल पेंशन योजना

Update: 2021-02-16 06:22 GMT

ATAL YOJNA से हर महीने 5000 रुपये की पेंशन पा रहे 2.2 करोड़ ग्राहक

शशांक द्विवेदी की रिपोर्ट : Atal Pension Yojana : पांच साल पहले शुरू की गई अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के ग्राहकों की संख्या 2.2 करोड़ पार हो गई है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई, 2015 की थी। इसका सबसे बड़ा फायदा असंगठित क्षेत्र के कामगारों को मिला है। भारतीय पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के ताजा बयान के अनुसार, बीते 5 साल में Atal Pension Yojana की विकास यात्रा जबर्दस्त रही है।

रीवा में खाना मांग रहें थें भूखे-प्यासे श्रमिक, मध्यप्रदेश पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

योजना के शुरुआती 2 साल में इसके ग्राहकों की संख्या 50 लाख थी, जो तीसरे साल में 1 करोड़ पर पहुंच गई। चौथे साल में इसने डेढ़ करोड़ का आंकड़ा पार किया और बीते वित्त वर्ष के दौरान Atal Pension Yojana से करीब 70 लाख ग्राहक जुड़े। बता दें, Atal Pension Yojana के तहत असंगठित क्षेत्र के 18-40 वर्ष के कामगार पंजीकरण करा सकते हैं। योजना के तहत 5000 रुपए की पेंशन दी जाती है।

LOCKDOWN 4.0: 12 राज्यों के इन 30 HOTSPOTS ZONE में कड़े प्रतिबन्ध लगाने वाली है केंद्र सरकार

[signoff]

Similar News