19 February 2024 Bank Holiday: बड़ा ऐलान! 19 फ़रवरी को बंद रहेंगे सभी बैंक? जल्दी से निपटा ले काम

19 Feb Bank Holiday: फरवरी महीने में बैंकों में सिर्फ 18 दिन ही काम होगा.;

Update: 2024-02-16 07:43 GMT

19 February 2024 Bank Holiday: फरवरी महीने में बैंकों में सिर्फ 18 दिन ही काम होगा. जो लोग बैंक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि इन 11 दिनों में 4 रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार का अवकाश भी शामिल है. अगर आपको फरवरी के महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो इसे समय से निपटा लीजिएगा क्‍योंकि फरवरी के महीने में बैंकों में सिर्फ 18 दिन ही कामकाज होगा. इस महीने में त्योहार, जयंती और शनिवार-रविवार मिलाकर कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे.

14, 15 और 18 फरवरी Bank Holiday 19 February, 19 February 2024 Ko Bank Holiday Kyu Hai

बसंत पंचमी का त्‍योहार भी फरवरी में आएगा, ऐसे में कुछ जगहों पर इस दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. इस साल 14 फरवरी को बसंत पंचमी है, ऐसे में पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और उड़ीसा में बैंकों की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा 15 फरवरी को Lui-Ngai-Ni होने के कारण मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे और 18 फरवरी को रविवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.

19, 20 और 24 फरवरी what holiday is february 19, 2024, february 19 us holiday, monday 19 february 2024, 19 feb holiday, what is on 19 february, 19 february 2024 Ko Kya Hai 

19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी जयंती है, शिवाजी की महाराष्‍ट्र में विशेष मान्‍यता है, ऐसे में इस दिन महाराष्‍ट्र के बैंकों में अवकाश रहेगा. 20 फरवरी के दिन स्टेट डे के होने के कारण अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में बैंकों की छुट्टी है. 24 फरवरी को चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.

बैंको की छुट्टियों (Banks Closed in February) के दौरान आप सिर्फ ब्रांच जाकर बैंकिंग से जुड़ा काम नहीं कर पाएंगे. हालांकि, ऑनलाइन, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम सर्विस बिना किसी रुकावट के चलती रहेंगी, क्योंकि इनपर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर पड़ता है.

 

Tags:    

Similar News