सिक्किम में 16 जवानों की मौत: जेमा इलाके में इंडियन आर्मी का ट्रक खाई में गिरा
16 soldiers killed in Sikkim: सिक्किम के जमा क्षेत्र में सेना का ट्रक खाई में गिर गया, इस हादसे में 16 जवानों की मौत हो गई
Sikkim Army Truck 16 Soldiers Died: सिक्किम के जमा में इंडियन आर्मी के 16 जवानों के मारे जाने की दुःखद जानकारी सामने आई है. भारतीय थल सेना के जवानों का ट्रक खाई में गिर गया जिससे 16 जवानों की जान चली गई. इस घटना से पूरे देश में शोक की लहर है और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हादसे पर अफ़सोस जताया है. मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है.
सिक्किम में आर्मी का ट्रक खाई में गिरा
शुक्रवार को सिक्किम के जेमा में आर्मी ट्रक खाई में पलट गया. यह जगह लाचेन से 15 किमी दूर है. इस हादसे में 16 जवानों की जान चली गई है. मौके पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. पता चला है कि सेना के तीन ट्रक सुबह जवानों को लेकर जा रहे थे, ये काफिला थंगु की तरफ जा रहा था. जेमा के रास्ते में एक आर्मी ट्रक ने ढलान में अपना संतुलन खो दिया और सीधा खाई में जा गिरा
इस दौरान अन्य ट्रक में बैठे जवानों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया, इसकी जानकारी लोकल पुलिस को दी गई. 4 घायल जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से बाहर निकाला गया जबकि तीन जूनियर कमीशंड अधिकारीयों और 13 सैनिकों की इस दुर्घटना में मौत हो गई.
इस दुःखद हादसे पर इंडियन आर्मी ने बयान जारी करते हुए कहा- इस दुःख की घडी में शोक संतप्त परिवारों के साथ भारतीय सेना खड़ी है. परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी। इस घटना पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- उत्तरी सिक्किम में सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से गहरा दुःख है. उनकी राष्ट्र सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हम हृदय से आभारी हैं. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है और जो घायल हुए हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना है.