16 November 2023 Holiday In Punjab Private School: प्राइवेट स्कूल में छुट्टी है या नहीं?

Private School Holiday In Punjab 16 November 2023: नवम्बर का महीना त्योहारो से भरा हुआ है. इस महीने दिवाली से लेकर छठ पूजा तक के बड़े त्यौहार मनाये जा रहे है.;

Update: 2023-11-15 08:25 GMT

Private School Holiday In Punjab 16 November 2023, Punjab Holiday On November 16 News, Punjab Government Holiday on November 16, 2023, Kartar Singh Sarabha Shaheed Diwas, News: नवम्बर का महीना त्योहारो से भरा हुआ है. इस महीने दिवाली से लेकर छठ पूजा तक के बड़े त्यौहार मनाये जा रहे है. ऐसे ही पंजाब में सरकार ने 16 नवम्बर को सरकारी छुट्टी का ऐलान कर दिया है. 16 नवम्बर को पंजाब में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे।

16 nov 2023 holiday in punjab, Govt Holiday in Punjab 16 November 2023, 16 nov holiday punjab

राज्य सरकार के अधिसूचना के मुताबिक, 16 नवम्बर 2023 को प्रदेश में शहीद करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस (Kartar Singh Sarabha Martyrdom Day) मनाया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश में सभी जगह छुट्टी का ऐलान कर दिया गया हैइस दिन प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तर, बोर्ड, कार्पोरेशन व सरकारी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का ऐलान जारी कर दिया गया है.

शहीद करतार सिंह सराभा जी के शहीदी दिवस को मुख्य रखते हुए दिनांक 16-11-2023 (वीरवार) को पंजाब में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है।




 

 

Tags:    

Similar News