रीवा-ब्यौहारी, सिवनी-बालाघाट समेत एमपी के इन 12 मार्गों पर नहीं लगेगा टोल टैक्स, जानिए

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 12 मार्गां में कार और बस से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा;

Update: 2022-04-12 10:55 GMT

Toll tax

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 12 मार्गां में कार और बस से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। इन मार्गों पर व्यवसायिक वाहनों के साथ कार एवं बस से टोल टैक्स लेने का प्रावधान किया गया था। लेकिन इसके बाद नीति में परिवर्तन किया गया। अब नए टोल में कार और बस से टोल टैक्स नहीं लिया जा रहा।

फिलहाल नर्मदापुरम-पिपरिया, नर्मदापुरम-टिमरनी, हरदा-आशापुर-खंडवा, सिवनी-बालाघाट, रायसेन-गैरतगंज-राहतगढ, पिपरिया-नरसिंहपुर-शाहपुर, देवास-उज्जैन-बड़नगर-बदनावर, रीवा-ब्यौहारी, रतलाम-झाबुआ, गोगापुर-महिदपुर-घोसला, मलेहरा-लांदी-चावला-अजयगढ़ और चांदला-सरवई-गौरीहर-मतौंड मार्ग पर कार और बस पर टोल टैक्स से छूट देने का प्रस्ताव है। इसकी मंजूरी के बाद इन मार्गों पर भी कार और बस को टोल टैक्स नहीं देना होगा।

Tags:    

Similar News