UP Double Murder / प्रेमिका को देना था हीरे का हार, पैसों के लिए पूर्व CM Kamalnath के भाई-भाभी की कर दी हत्या..

प्रेमिका को देना था हीरे का हार, पैसों के लिए पूर्व CM Kamalnath के भाई-भाभी की कर दी हत्या भोपाल / पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ( Kamalnath ) के;

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

प्रेमिका को देना था हीरे का हार, पैसों के लिए पूर्व CM Kamalnath के भाई-भाभी की कर दी हत्या

UP Double Murder / पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ( Kamalnath ) के भाई और भाभी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पूर्व सीएम कमलनाथ के भाई नरेन्द्र नाथ और भाभी सुमन की हत्या का मुख्य आरोपी रोहित वाल्मीकि अपनी प्रेमिका को वैलेंटाइन डे पर हीरे का हार देना चाहता था। हार खरीदने के लिए रोहित के पास पैसे नहीं थी जिस कारण उसने नाथ दंपत्ति की हत्या की योजना बनाई। बताया गया है कि आरोपी रोहित ने अपने एक दोस्त को मालामाल होने का लालच देकर इस साजिश में शामिल किया। पुलिस की गिरफ्त में आए दो आरोपियों ने बताया कि इस पूरी साजिश का मुख्य आरोपी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का रहने वाला रोहित वाल्मीकि है। आरोपियों ने बताया कि उसने नौकरानी के जरिए कमलनाथ के भाई के घर तक पैठ बनाई थी।

MP में मानव तस्कर गिरोह का पर्दाफास, युवती का अपहरण कर 6 बार बेचा, 8 आरोपी गिरफतार जिसमें … : Chattarpur News

घटना का मुख्य आरोपी अभी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि रोहित और उसका एक दोस्त महोबा भाग गया है। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से दो संदिग्धों को पकड़ा था। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि जिस दिन वारदात हुई उस दिन रोहित अपने दोस्तों को लेकर नरेन्द्र के घर गया था। इस दौरान वहां पार्टी हुई थी। शराब की व्यवस्था खुद नरेन्द्र नाथ ने की थी। इसके बाद रोहित ने उऩका डेबिट कार्ड छीन लिया था और जब उन्होंने पासवर्ड नहीं बताया तो गला दबाकर उनकी हत्या कर दी औऱ फिर उनकी पत्नी सुमन को भी गोली मार दी।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

EX CM KAMALNATH का छलका दर्द, विंध्य धोखा न देता तो हमारी सरकार रहती…: BHOPAL NEWS

Double Murder / MP के पूर्व CM KAMALNATH के चचेरे भाई और भाभी की बेरहमी से हत्या

हिन्दु राष्ट्र बनाने उठाई आवाज, भगवा रैली में झूमें भक्त… : MP News

Similar News