रीवा : तालाब में मिली युवक की लाश को चौराहे पर रखकर परिजनों ने किया हंगामा

तालाब में मिली युवक लाश को चौराहे पर रखकर परिजनों ने किया हंगामा रीवा। पनवार थाना अंतर्गत पथरीपुर्वा गांव का युवक विगत 10 दिनों से लापता था।;

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

रीवा : तालाब में मिली युवक की लाश को चौराहे पर रखकर परिजनों ने किया हंगामा

रीवा। पनवार थाना अंतर्गत पथरीपुर्वा गांव का युवक विगत 10 दिनों से लापता था। युवक का शव गुरूवार को तालाब में तैरता मिला था। जिसकी पहचान उमाशंकर पाण्डेय पिता श्रीनाथ पाण्डेय 17 वर्ष निवासी पथरीपुर्वा के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों ने शुक्रवार को युवक के शव को गांव के चौराहे में रखकर हंगामा किया तथा आरोपियों को पकड़ने की मांग की। परिजनों का आरोप है कि युवक के ऊपर तेजाब डालकर जलाया गया है जिससे युवक का चेहरा जला हुआ है।

यह भी पढ़िए : तालाब में उतराती मिली युवक की ला

युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। मौके पर पहुंचे डभौरा एसडीओपी डीपी सिंह की समझाइस के बाद परिजन एवं गांव वालों ने शव का पीएम कराने तैयार हुए। एसडीओपी सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। ज्ञात हो कि पनवार थाना अंतर्गत पथरी पुर्वा गांव निवासी उमाशंकर पाण्डेय विगत 10 दिनों से लापता था जिसकी लाश गुरूवार को गांव के ही तालाब में तैरती हुई ग्रामीणों देखी थी।

तालाब में मिली थी लाश :

यह भी पढ़िए : बहुती प्रपात में शव मिलने से मचा हड़कंप, पहचान करने उतरी रीवा की पुलिस फिर…

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 

Facebook WhatsApp Instagram Twitter Telegram | Google News

Similar News