MP Weather: एमपी में तेज बारिश से बिगड़े हालात, जबलपुर के हिरन नदी में बह गई पिकअप गाड़ी, कई ट्रेनों का बदला रूट
MP News: मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है जिससे हालात बिगड़ने लगे हैं। जबलपुर में हिरन नदी उफान पर आ गई। पुल के ऊपर पानी बह रहा था। ऐसे में पुल पार करते समय पिकअप गाड़ी बह गई।;
MP Weather: मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है जिससे हालात बिगड़ने लगे हैं। जबलपुर में हिरन नदी उफान पर आ गई। पुल के ऊपर पानी बह रहा था। ऐसे में पुल पार करते समय पिकअप गाड़ी बह गई। यह हादसा मझौली थाना क्षेत्र के गाढ़ा गनियारी गांव में हुआ। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इस वाहन में कितने लोग सवार थे अभी इसका पता नहीं चल सका है।
नरसिंहपुर में हुई 8 इंच से अधिक बारिश
एमपी के नरसिंह में बीते 24 घंटे में 8.58 इंच बारिश हुई। जिससे हालात बिगड़ गए। यहां कई बंगलों में पानी भर गया। जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर करेली-नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के बीच बारुरेवा रेलवे पुल की मिट्टी में कटाव हो गया। जिसकी वजह से कुछ ट्रेनों के रूट डायर्वट किए गए हैं। जबकि कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया । तेज बारिश से सभी नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। गोटेगांव-नरसिंहपुर मार्ग बंद कर दिया। शेढ़ बेलखेड़ी और झामर पुल पर पानी के ऊपर तक पानी पहुंच गया है।
इन ट्रेनों का बदला रूट
अपने प्रारंभिक स्टेशन से 27 जून को चलने वाली इन गाड़ियों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। जिसमें ट्रेन नंबर 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस, 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस, 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस, 20903 एकता नगर-वाराणसी एक्सप्रेस, 110661 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस शामिल हैं। इन गाड़ियों को पाल-बीना-कटनी-मुड़वारा के रास्ते होकर चलाया जा रहा है।
ये ट्रेनें निरस्त
अपने प्रारंभिक स्टेशन से 28 जून को चलने वाली गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-आधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़रवारा स्टेशन पर आंशिक निरस्त की जाएगी। वहीं ट्रेन नंबर 22188 आधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस गाडरवाड़ा स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन के मध्य चलाई जाएगी। यह दोनों ट्रेनें गाडरवाड़ा-आधारताल-गाडरवाड़ा स्टेशन के बीच निरस्त रहेंगी।
सोन नदी में बह गई बच्ची
उमरिया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सोन नदी के तेज बहाव में एक बच्ची बह गई। इसकी उम्र 11 वर्ष बताई गई है। बच्ची यहां बकरियां चरा रही थी तभी नदी में बाढ़ आ गई। बुधवार को उसका शव बरामद किया गया। देवास में माता टेकरी पर हनुमान मंदिर के समीप मंगलवार रात 9 बजे पहाड़ धंस गया। रात होने से श्रद्धालु मौके पर नहीं थे। सबसे ज्यादा क्षति हनुमान मंदिर के एक तरफ के पिलर को पहुंची है। भिंड के प्रसिद्ध मंदिर दंदरौआ धाम में जोरदार बारिश से गर्भगृह में पानी भर गया। वहीं जबलपुर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग का डायवर्सन पुल पानी के तेज बहाव में बह गया।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुधवार 28 जून को एमपी के अनूपपुर, बालाघाट, सागर, दमोह, छिंदवाड़ा, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, उमरिया, सिवनी और शहडोल में अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। जबकि देवास, भोपाल, आगर, उज्जैन, विदिशा, शाजापुर, राजगढ़, सीहोर, रायसेन, धार और गुना में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं गुरुवार 29 जून को एमपी के विदिशा, उज्जैन, रतलाम, इंदौर, धार, सीहोर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर, गुना, मंदसौर, नीमच और देवास में भारी बारिश हो सकती है। जबकि शाजापुर और सागर जिले में अति भारी बारिश होने की संभावना है।