सतना : दोहरे हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार का ईनाम
सतना / Satna News : गत दिवस एक युवक और युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवती के परिजनों ने पुष्पराज सिंह नामक व्यक्ति पर हत्या;
सतना : दोहरे हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार का ईनाम
सतना / Satna News : गत दिवस एक युवक और युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवती के परिजनों ने पुष्पराज सिंह नामक व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। किंतु आरोपी पुलिस पकड़ दूर है। पुलिस ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये ईनाम घोषित कर दिया है। वहीं 5 पुलिस टीमें बनाई गई हैं। पुष्पराज सिंह के 3 बैंक खाते भी सील कर दिये गये हैं। पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई रायफल रिश्तेदार के घर से बरामद की है। लेकिन अभी तक आरोपी कहीं सुराग नहीं चला है।
युवती तीसरे दिन हुआ अंतिम संस्कार
पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद तीसरे दिन मृतका प्रिया सिंह का घोरहटी में मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इससे पूर्व मृतका के परिजन ने कहा था कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किया जायेगा तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। लेकिन पुलिस की समझाइस के बाद अंतिम संस्कार किया गया।