एमपी में घूंस लेते लोकायुक्त के हाथ लगा सरपंच, 15 हजार रूपये ले रहा था रिश्वत
एमपी के सिवनी में सरंपच को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ लिया.;
सिवनी। मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के घूस लेते हुए लोकायुक्त पकड़ती आ रही हैं, लेकिन, इस बार घूसखोरी का दाग ग्राम सरकार के जन प्रतिनिधि पर लगा है। लोकायुक्त टीम की ओर से जन प्रतिनिधि के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जंहा लोकायुक्त ने सिवनी जिले के नव निर्वाचित सरपंच को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
दर्ज हुआ मामला
जानकारी के अनुसार सिवनी जिले के घंसौर के ग्राम पंचायत सुचानमेटा का निर्वाचित सरपंच शिवकुमार उइके को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते सोमवार को लोकायुक्त ने ट्रेप कर लिया और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।
ईंट प्लांट लगाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत
बताया जा रहा है कि फरयादी मुकेश गोल्हानी ईंट का प्लांट लगा रहा था और इस के लिए गांव के सरपंच की एनओसी जरूरी है। उसका आरोप है कि सरपंच शिवकुमार उसे ईट प्लांट की एनओसी देने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत के खिलाफ फरियादी मुकेश ने जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत किया और जांच के बाद एसपी लोकायुक्त की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए सरपंच को पकड़ लिया गया।