एमपी: सरियांचल के 5 ग्राम पंचायतों में नहर कार्य हेतु 7 करोड़ 42 लाख रुपये मंजूर
Satna MP News: सतना के 5 ग्राम पंचायतों में नहर कार्य हेतु 7 करोड़ 42 लाख रुपये मंजूर
विंध्य के निवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने अमरपाटन विधानसभा के रामनगर विकासखंड के सरियांचल और बाणसागर के समीप के लगे क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों कैथहा, सरिया, मझटोलवा और बूढ़ा बाऊर सहित सम्मिलित 10 ग्रामों के लिए सिंचाई कार्य हेतु 7 करोड़ 42 लाख 58 हजार रूपये की राशि जल संसाधन विभाग से स्वीकृत कराई है। जिनका कार्य अतिशीघ्र शुरू किया जाएगा।
बता दें की इसको लेकर राज्यमंत्री पटेल ने बताया कि क्षेत्र के स्थानीय प्रतिनिधियों, ग्रामीण किसानों द्वारा नहरों के मरम्मत सुधार, विस्तार की निरंतर मांग की जा रही थी। स्वीकृत इस राशि से जल संसाधन विभाग की भीतरी नहर प्रणाली के अंतर्गत आने वाली इन 5 ग्रामों के नहरों की मरम्मत कार्य उनके विस्तार और पक्के कार्यों की विशेष मरम्मत की जा सकेगी।