रीवा : दिल्ली में तय होगी प्रदेश के राजनीति की पृष्ठभूमि, निकाय चुनाव को लेकर AAP की बैठक 25 को

रीवा। आम आदमी पार्टी ( AAP ) नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड स्तर तक अपनी उम्मीदवारी करेगी, लेकिन इसकी पृष्टभूमि दिल्ली में तय होगी। इसके लिये

Update: 2021-02-16 06:41 GMT

रीवाः दिल्ली में तय होगी प्रदेश के राजनीति की पृष्ठभूमि, निकाय चुनाव को लेकर आप की बैठक 25 को

रीवा। आम आदमी पार्टी ( AAP ) नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड स्तर तक अपनी उम्मीदवारी करेगी, लेकिन इसकी पृष्टभूमि दिल्ली में तय होगी। इसके लिये 25 दिसम्बर को बैठक होने जा रही है। जंहा शीर्ष नेतृत्व चुनाव के लिये दिशा-निर्देश जारी करेगा। यह जानकारी आम आदमी पार्टी ( AAP ) के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिहं ने रीवा में मीडिया से चर्चा करते हुए दी हैं।

विफल है सरकार : AAP प्रदेश अध्यक्ष

उन्होने कहां कि शिक्षा,चिकित्सा,सुरक्षा,रोजगार, कानून व्यवस्था, आसमान छूती महँगाई, महिला सुरक्षा हो या फिर हमारे देश के अन्नदाताओं की बात, इन तमाम मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। आज पूरा देश अघोषित आपात काल की स्थित से गुजर रहा है।

Full View Full View Full View

प्रदेश का लोकतंत्र हुआ खराब

उन्हाने कहां कि खरीदी एवं बिक्री का काम भाजपा और कांग्रेस कर रही है। विधानसभा चुनाव के उपरांत जिस कदर सौदे बाजी का खेल कर इन दोनों ही पार्टियों ने लोकतंत्र की मालिक जनता को छलने के साथ लोकतंत्र का मजाक बनाया है। इसका जबाब जनता देगी।

AAP प्रदेशअध्यक्ष ने कार्यकत्ताओं को किया सम्बोधित

AAP ( आम आदमी पार्टी ) प्रदशे अध्यक्ष पंकज सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करके नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल फूका है। इस दौरान विशेष अतिथि प्रदेश संगठन सचिव संदीप शाह, सेमरिया से विधानसभा प्रत्याशी रहे प्रमोद शर्मा, एडवोकेट राजीव सिह शेरा सहित प्रदेश व संभाग के नेता मौजूद रहे।

2022 का उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP, केजरीवाल ने किया एलान..

किसान आंदोलन के समर्थन में मनीष सिसोदिया के साथ AAP के अन्य नेता भूख हड़ताल पर बैठे ..

Nokia 5.4 QUAD रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया: देखे कीमत, specifications

Oppo A15s ट्रिपल रियर कैमरा के साथ भारत में लॉन्च: कीमत, specifications

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Similar News