विंध्य को महाकौशल से जोड़ने वाली रीवा-जबलपुर शटल को मिला एक और स्टॉप, नया टाइम टेबल जारी, जानें

Rewa-Jabalpur Shuttle Train News: रीवा-जबलपुर शटल ट्रेन का चैत्र नवरात्र मेला के दौरान घुनवारा स्टेशन पर अस्थाई ठहराव;

Update: 2023-03-26 04:00 GMT

Rewa Jabalpur Shuttel Train News: विंध्य समेत मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बता दें की यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हुई रेलवे विभाग द्वारा नए नए निर्णय लिए जाते हैं। बता दें की इसी बीच प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही थी। जानकारी के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे विभाग (Western Central Railway Department) ने चैत्र नवरात्र मेला (Chaitra Navratri Mela) के दौरान यात्रियों को ध्यान में रखते हुए  जबलपुर- रीवा-जबलपुर शटल ट्रेन (Jabalpur Rewa Jabalpur) का घुनवारा स्टेशन पर अस्थाई तौर से ठहराव देने का निर्णय लिया है।

Rewa Jabalpur Shuttle Train New Time Table

जानकारी के अनुसार चैत्र नवरात्र मेला के दौरान दिनोंक 22.03.2023 से 05.04.2023 तक शटल ट्रेन को घुनवारा स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गाडी संख्या 11705 जबलपुर- रीवा शटल एक्सप्रेस का घुनवारा स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 09: 55-09.56 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11706 रीवा- जबलपुर शटल एक्सप्रेस का घुनवारा स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 16:07 / 16.08/ बजे रहेगा।

यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस / 139 से भी रेलगाड़ी की समय सारिणी प्राप्त कर सकते है। यात्रा के दौरान कोचिङ-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करने यात्रीगण से रेलवे ने आग्रह किता है। 

Tags:    

Similar News