कार्यालय पहुंचने के बाद उन्होंने अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक बुलाई। जिला आबकारी अधिकारी ने सभी स्टाफ को सख्त निर्देश जारी कर बिना चार्जशीट के फाइल लाने पर पाबंदी लगा दी है।
सूत्रों की मानें तो नए आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी इसके पहले सतना जिला में पदस्थ थे। रीवा में यशवंत धनौरी की पदस्थापना थी। शासन स्तर से स्थानांतरण आदेश जारी होने के बाद यशवंत धनौरा को रीवा से स्थानांतरित करते हुए उनकी जगह पर सतना में पदस्थ राकेश कुर्मी को पदस्थ कर दिया गया। राकेश कुर्मी के रीवा पदस्थापना के बाद अवैध पैकारी और शराब की तस्करी पर अंकुश लगाए जाने की उम्मीद बढ़ी है।