Train Canceled News: रेलवे ने किया सबसे बड़ा मेगा ब्लाॅक, कौन सी रेलगाड़ियां होंगी प्रभावित जान लें
Train Canceled News: दोहरीकरण कार्य कराए जाने के कारण रेलवे द्वारा सबसे बड़ा मेगा ब्लाॅक किया गया है। जिसके कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है तो वहीं कई ट्रेनों के रूट भी परिवर्तित कर दिए गए हैं।;
दोहरीकरण कार्य कराए जाने के कारण रेलवे द्वारा सबसे बड़ा मेगा ब्लाॅक किया गया है। इस दौरान इंदौर-देवास-उज्जैन सेक्शन में दोहरीकरण का कार्य कराया जाएगा। इसका असर कई ट्रेनों पर पड़ने जा रहा है। जिसके कारण रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है तो वहीं कई ट्रेनों के रूट भी परिवर्तित कर दिए गए हैं। रेलवे पीआरओ खेमराज मीना के मुताबिक इंदौर से चलने वाली 26 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसके साथ ही 58 ट्रेनों परिवर्तित मार्ग से अपने गंतव्य के लिए जाएंगी।
23 फरवरी तक नहीं चलेंगी यह रेलगाड़ियां
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिन ट्रेनों का संचालन फिलहाल निरस्त किया गया है। उनमें गाड़ी संख्या 19344 भंडारकुंड-इंदौर एक्सप्रेस, कोटा-इंदौर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर एक्सप्रेस, 09587 नागदा-इंदौर स्पेशल, 09198 महू-इंदौर स्पेशल, 19536 रतलाम-महू स्पेशल, 09541 महू-इंदौर स्पेशल, 09559 महू-इंदौर स्पेशल, 22984 इंदौर-कोटा एक्सप्रेस, 09588 इंदौर-नागदा स्पेशल, 09197 इंदौर-महू स्पेशल, 09354 इंदौर-उज्जैन स्पेशल, 09535 महू-रतलाम स्पेशल, 09542 इंदौर-महू स्पेशल के साथ ही गाड़ी संख्या 09560 इंदौर-महू स्पेशल ट्रेन शामिल है। यह रेलगाड़ियां आगामी 23 फरवरी तक संचालित नहीं होंगी।
नई ट्रेन चलाने जीएम से करेंगे चर्चा
रतलाम में पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम के साथ सांसदों की बैठक 17 फरवरी को होगी। जिसमें सांसद द्वारा इंदौर से हावड़ा के लिए वाया इटावा होते हुए नई ट्रेन, इंदौर-गोरखपुर के बीच नई ट्रेन चलाने का आग्रह किया जाएगा। सांसद शंकर लालवानी के मुताबिक बैठक में टिही के आगे टनल का काम जल्द प्रारंभ करने, महू के आगे टनल का कार्य जल्द प्रारंभ करने के संबंध में भी इस दौरान चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही इंदौर-पटना और इंदौर-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन को नियमित करने, सप्ताह में सातों दिन ट्रेन का संचालन करने, इंदौर-कोचुवेली, इंदौर-नागपुर, कामख्या एक्सप्रेस आदि रेलगाड़ियों के फेरे बढ़ाए जाने के मुद्दे भी उठाए जाएंगे।