Railway News: रेलयात्री कृपया ध्यान दें, भोपाल-इटारसी रेलखंड की यह ट्रेनें कुछ दिनों के लिए रहेंगी निरस्त
MP News: रेल यात्रियों के बेहद जरूरी खबर है। आगामी दिनों में यदि आप भी रेल यात्रा करने जा रहे हैं तो आपको यह जान लेना बहुत ही आवश्यक है कि रेलवे द्वारा किन ट्रेनों को आगामी दिनों के लिए निरस्त किया गया है।;
रेल यात्रियों के बेहद जरूरी खबर है। आगामी दिनों में यदि आप भी रेल यात्रा करने जा रहे हैं तो आपको यह जान लेना बहुत ही आवश्यक है कि रेलवे द्वारा किन ट्रेनों को आगामी दिनों के लिए निरस्त किया गया है। ऐसे में आप होने वाली असुविधा से बच सकते हैं। रेलवे के बुधनी-बरखेड़ा ट्रैक पर कार्य के चलते कई ट्रेनों को रेलवे ने आगामी कुछ दिनों के निरस्त किया है।
ट्रेन निरस्त करने की यह है वजह
रेलवे द्वारा भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेलखंड पर बुधनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के लिए बुधनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाना है। प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान इस खंड पर चल रही कुछ गाड़ियों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। जबकि 16 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है।
26 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 12153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रानी कमलापति एक्सप्रेस एवं दिनांक 27 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 12154 रानी कमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
दिनांक 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-आधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस को दोनों दिशाओं में निरस्त किया गया है।
15 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है। जबकि 16 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
इसी तरह 15 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल को रेलवे द्वारा निरस्त किया गया है।