नवरात्री में रेलवे की सौगात, देश भर की 16 ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर दिया 5 मिनट का हाल्ट
Navratri Maihar Mela Train: माँ शारदा नवरात्रि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 08 जोड़ी गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर दिनांक 26.09.2022 से 09.10.2022 तक 5 मिनट का हाल्ट प्रदान किया गया है।
Navratri Maihar Mela Train: माता रानी के भक्तो के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि रेल प्रशासन द्वरा नवरात्रि पर्व के अवसर पर मैहर में आयोजित होने वाले माँ शारदा नवरात्रि मेला (Maa Sharda Navratri Mela) के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 08 जोड़ी गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर दिनांक 26.09.2022 से 09.10.2022 तक 5 मिनट का हाल्ट प्रदान किया गया है।
इन गाड़ियों का दिया गया हाल्ट
गाड़ी संख्या 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस, 12791/12792 सिकन्दराबाद-दानापुर- सिकन्दराबाद एक्सप्रेस, 19051/19052 बलसाड़-मुजफ्फरपुर-बलसाड़ तक गाड़ी एक्सप्रेस, 15645/15646 लोकमान्य तिलक तिलक टर्मिनस-डिब्रूगड़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस, 12293/12294 लोकमान्य तिलक । दिन के टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन -लोकमान्य तिलक 'टर्मिनस एक्सप्रेस गाड़ियां दिनांक 26 सितंबर 2022 से 09 अक्टूबर 2022 तक मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का हाल्ट लेकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेंगी।