MP School Summer Vacation 2023: लाखो छात्रों के लिए बड़ी खबर, 1 जुलाई से खुलेंगे प्रायमरी स्कूल
MP School Reopen News 2023, MP Mei School Kab Khulenge: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लाखो स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।;
MP School Reopen News 2023, MP Mei School Kab Khulenge: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लाखो स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर छात्रो के गर्मी की छुट्टियों को लेकर है। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने गर्मियों की छुट्टियों को लेकर नए आदेश जारी किये हैं।
MP Summer Vacation 2023 News:
बता दें की मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है की, भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मावकाश को बढ़ाने का निर्णय लिया है। कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई 2023 को खुलेंगे और कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यालयों में कक्षाएं 20 जून से 30 जून तक सुबह की पाली (मॉर्निंग शिफ्ट) में संचालित होंगी। कक्षा पांचवी की परीक्षाएं निर्धारित समय सारणी के अनुसार होगी। 1 जुलाई 2023 से सभी विद्यालय नियमित समय सारणी के अनुसार संचालित होंगे।