MP Sub Inspector Transfer 2023: पुलिस मुख्यालय ने एसआई के किए तबादले, नवीन पदस्थापना आदेश जारी, यहां पर देखें लिस्ट
MP Sub Inspector Transfer 2023: मध्यप्रदेश में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं। जिसको लेकर लगातार तबादलों का दौर जारी है। अब पुलिस मुख्यालय भोपाल ने उप निरीक्षकों का तबादला किया है।;
MP SI Transfer 2023: मध्यप्रदेश में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं। जिसको लेकर लगातार तबादलों का दौर जारी है। अब पुलिस मुख्यालय भोपाल ने उप निरीक्षकों का तबादला किया है। जिनकी सूची सोमवार को जारी कर दी गई है। पुलिस हेड क्वार्टर ने विभिन्न जिलों में पदस्थ एसआई को इधर से उधर किया है।
MP 49 Sub Inspector Transfer: 49 एसआई के तबादले
मध्यप्रदेश में पदस्थ उप निरीक्षकों की तीन अलग-अलग सूची सोमवार की शाम को जारी की गई। जिसमें पीएचक्यू ने 49 उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। यहां पर खास बात यह है कि इन सभी अधिकारियों के ट्रांसफर स्वयं के व्यय के आधार पर किए गए हैं। सभी को एक निश्चित समयावधि में नवीन पदस्थापना वाले जिले में ज्वाइन करना होगा।
MP Sub Inspector Transfer List: उप निरीक्षकों की तबादला सूची
पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन पश्चात उप निरीक्षकों, कार्यवाहक उप निरीक्षकों को स्वयं के व्यय पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक के लिए स्थानांतरित किया गया है। जारी तबादला सूची में धर्मेन्द्र राजपूत उप निरीक्षक जबलपुर को इंदौर नगरीय, आदिल खान उप निरीक्षक भिंड को सागर, लक्ष्मी बघेल श्योपुर को भोपाल नगरीय, जितेन्द्र कुमार चिकवा शहडोल को पीटीएस रीवा, सौरभ शुक्ला धार को इंदौर नगरीय, प्रशांत शुक्ला जबलपुर को रीवा, शिवेन्द्र कुमार ग्वालियर को रतलाम, शहनाज बानो अशोकनगर को इंदौर नगरीय, राहुल भिडे रायसेन को झाबुआ, रीना शाक्य श्योपुर को पीटीएस तिघरा, वर्षा यादव नीमच को सीधी, संतराम राठौर सागर को ग्वालियर, रुद्र प्रताप सिंह जादौन सागर को ग्वालियर, मालती गोयल उज्जैन को ग्वालियर, अजय धुर्वेद नरसिंहपुर को छिंदवाड़ा, राहुल कामले उप निरीक्षक उज्जैन को बुरहानपुर जिला पदस्थ किया गया है। जबकि कार्यवाहक उप निरीक्षक वीरेन्द्र तिवारी ग्वालियर को पीटीएस तिघरा, जगदीश चंद्र हाडा कार्यवाहक उप निरीक्षक आगर मालवा को मंदसौर, गणेश प्रसाद पटेल कार्यवालक उप निरीक्षक राजगढ़ को भोपाल नगरीय, मल्लू कावले कार्यवाहक उप निरीक्षक छिंदवाड़ा को भोपाल नगरीय नवीन पदस्थापना दी गई है।
MP SI Transfer List 2023: इन एसआई के भी तबादले
सोमवार को जारी की एसआई की तबादला सूची में इन अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं। जिनमें अशोक सिंह तोमर उप निरीक्षक रतलाम को ग्वालियर, स्वाति राजावत गोदरे भोपाल को रायसेन, विकास सिंह पन्ना को सीधी, बतीता पहाड़े मंडल को नरसिंहपुर, संगीता काजले रायसेन को भोपाल नगरीय, रानू वर्मा टीकमगढ़ को जिला सीधी, सुनरेखा कुशवाह उज्जैन को ग्वालियर, ओमकार सिंह ठाकुर कार्यवाहक उप निरीक्षक विदिशा को भोपाल नगरीय, हरीश गुर्जरभोज उप निरीक्षक नर्मदापुरम को भोपाल नगरीय, मनमोहन सिंह ठाकुर उप निरीक्षक इंदौर को नर्मदापुरम और परीनीता बेलेकर उप निरीक्षक खंडवा को जबलपुर पदस्थ किया गया है।
MP SI Transfer: तबादला सूची में इनका भी नाम
एमपी के इन सब इंस्पेक्टर के भी तबादला किए गए हैं। जिनमें विंध्येश्वरी कुर्मी रीवा को दमोह, योगेश मिश्रा सीधी को कटनी, किरण वटके सागर को बालाघाट, वर्षा सोलंकी खरगौन को जिला उज्जैन, सुक्कूलाल उईके रीवा को सिवनी, देवीलाल पाटीदार नर्मदापुरम को रतलाम, संगीता शर्मा दरबार आगर मालवा को राजगढ़, दीपक राठौर निवाड़ी को विदिशा, नीलेश्वरी काकोडिया मंडला को जबलपुर, संगीता बारिया इंदौर को अलीराजपुर, मंदाकिनी पटेल गुना को अशोकनगर, शिखा दण्डौतिया भिंड को ग्वालियर, किरणवती बरकडे शहडोल को बालाघाट, लता मेशराम उमरिया को छिंदवाड़ा, दिव्या पाराशर रतलाम को विदिशा, संध्या रघुवंशी राजगढ़ को भोपाल ग्रामीण, रजनी पटेल सिवनी को खंडवा और शिवानी गुप्ता उन निरीक्षक जिला पन्ना को जिला ग्वालियर नवीन पदस्थापना दी गई है।