सतना: चोरी का विरोध करने पर की गई थी वृद्धा की हत्या, आरोपी पकड़ाया
Satna MP News: सतना जिले की कोतवाली पुलिस ने वृद्धा की हत्या के मामले में फरार आरोपी को पन्ना से पकड़ लिया है।;
Satna MP News: सतना जिले की कोतवाली पुलिस ने वृद्धा की हत्या के मामले में फरार आरोपी को पन्ना से पकड़ लिया है। चोरी की कोशिस में नाकाम रहने पर वृद्धा की हत्या की गई थी। बताया गया है कि डाली बाबा मोहल्ले में 11 फरवरी 2021 को राजकुमारी सिंह की हत्या कर दी गई थी। वृद्धा घर में अकेले रहती थी। उसका शव घर में पाया गया था।
परिवार के लोग रहते हैं बाहर
बताया गया है कि वृद्धा के चार बेटे हैं। सभी बेटे अपने परिवार के साथ बाहर रहते हैं। राजकुमारी सिंह घर में अकेले रहती थी। जिसका फायदा उठाते हुए आरोपियों ने वृद्धा की हत्या कर दी। इसी बीच पुलिस को पता चला कि मोहल्ले का रहने वाला एक सख्स घटना दिनांक से लापता है। पुलिस ने पता लगाना शुरू किया तो सुनील के पन्ना में होने की जानकारी मिली। पुलिस ने पन्ना पहुंच कर सुनील से पूछताछ की तो अंधे हत्याकांड की कहानी सामने आ गई।
कैसे की हत्या
पुलिस ने बताया कि आरोपी की वृद्धा से जान पहचान थी। वह उसके घर आता जाता था। गत 10 फरवरी की रात सुनील वृद्धा के घर में घुसा था और नगदी और जेवरात चोरी करने लगा। वृद्धा को जैसे ही इस बात का पता चला उसने विरोध शुरू कर दिया। बताते हैं कि पकड़े जाने के भय से वृद्धा ने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी।