रीवा-जबलपुर इंटरसिटी समेत इन 4 एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर आई नई अपडेट, फटाफट से करें चेक
Indian Railways Latest News Updates: रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के लिए अतिरिक्त कोच लगाए जाते रहे है।;
Indian Railways Latest News Updates: रीवा-जबलपुर इंटरसिटी (Rewa Jabalpur Intercity Express) समेत इन 4 एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर नई अपडेट आई है। बता दें कि रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के लिए अतिरिक्त कोच लगाए जाते रहे है। इसी कड़ी में पसरे से प्रारम्भ / टर्मिनेट होने वाली पाँच रेलगाडियों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।
1) गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर - सिंगरौली इण्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में जबलपुर से दिनांक 20.10.2022 से 27.10.2022 तक एक द्वितीय चेयरकार श्रेणी का कोच लगाया जायेगा।
2) गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में जबलपुर से दिनांक 20.10.2022 से 27.10.2022 तक एक द्वितीय चेयरकार श्रेणी का कोच लगाया जायेगा।
3) गाडी संख्या 22190 रीवा- जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में रीवा से दिनांक 20.102022 से 27.10.2022 तक एक द्वितीय चेयरकार श्रेणी का कोच लगाया जायेगा।
4) गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-अधारताल इण्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में रानी कमलापति से दिनांक 21.10.2022 से 23.102022 तक एक द्वितीय चेयरकार श्रेणी का कोच लगाया जायेगा।
5) गाड़ी संख्या 19811 कोटा ईटावा एक्सप्रेस ट्रेन में कोटा से दिनांक 18.10.2022 से 23.10 2022 तक एक शयनयान श्रेणी का कोच लगाया जायेगा।