GOOD NEWS! 5 जुलाई से शुरू होगी पुणे के लिए नई स्पेशल ट्रेन, बीना, विदिशा, भोपाल, नर्मदापुरम के लाखो यात्रियों को मिलेगा लाभ

Jhansi Pune Special Express Train News: भारतीय रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के मध्य 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मण्डल के बीना, विदिशा, भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।;

twitter-greylinkedin
Update: 2023-07-04 08:01 GMT
Danapur Bengaluru Express Train
  • whatsapp icon

गाड़ी संख्या 01922 विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 05.07.2023 से 27.09.2023 तक प्रति बुधवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से 12.50 बजे प्रस्थान कर 15.35 बजे बीना पहुँचकर 15.40 बजे बीना से प्रस्थान कर, 16.40 बजे विदिशा पहुँचकर 16.42 बजे विदिशा से प्रस्थान कर 17.30 बजे भोपाल

पहुँचकर 17.40 भोपाल से प्रस्थान कर 18.57 बजे नर्मदापुरम पहुंचकर, 18.59 बजे नर्मदापुरम से प्रस्थान कर, 19.25 बजे इटारसी पहुँचकर 19.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, अगले दिन 11.35 बजे पुणे स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09121 पुणे- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.07.2023 से 28.09.2023 तक प्रति गुरुवार को पुणे स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.05 बजे इटारसी पहुँचकर, 03.10 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 03.28 बजे नर्मदापुरम पहुँचकर, 03.30 बजे नर्मदापुरम से प्रस्थान कर, 04.50 बजे भोपाल पहुंच कर 05.00 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 05.40 बजे विदिशा पहुँचकर, 05.42 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, 07.05 बजे बीना पहुँचकर, 07.10 बजे बीना से प्रस्थान कर, 09.35 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुँचेगी।

गाड़ी के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में ललितपुर, बीना, विदिशा, भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगाँव, अहमदनगर एवं दौड कॉर्ड लाइन स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर / डी सहित 17 कोच रहेंगे।

Tags:    

Similar News