MP Weather Latest Update: एमपी के इन जिलों में काल बनेगे आंधी-तूफान, IMD ने दी भयंकर बारिश की चेतावनी
mp weather forecast: एमपी में इन दिनों गर्मी के साथ-साथ बारिश ने भी तबाही मचा रखी है.;
MP Weather News: एमपी में इन दिनों गर्मी के साथ-साथ बारिश ने भी तबाही मचा रखी है. सिवनी, सागर और मंडला सहित कई जिलों में सोमवार को बारिश दर्ज की गई है. वही कई जिलों में मौसम सामान्य रहा है. एमपी के कई कोने में अभी बारिश की संभावना है. IMD की रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपी के कई जिलों में भयंकर आंधी और तूफ़ान के साथ बारिश की संभावना है.
बारिश का अलर्ट
IMD के अनुसार एमपी के कई जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। वहीं, रीवा संभाग के जिलों में और निवाड़ी, अनूपपुर, सागर, शहडोल, टीकमगढ़, छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ अल्पकालिक हवा चल सकती है। इसरो का मौसम शुष्क रहेगा।
IMD के अनुसार सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रतलाम में 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। ग्वालियर में 40.5, उज्जैन में 39, भोपाल में 38.5, जबलपुर में 37.5, नरसिंहपुर में 41, नोगांव में 40.4, टीकमगढ़ में 41 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचने लगा है। इस कारण लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है।