MP School Opening: शीत लहर के कारण बदला समय, प्रदेश भर के स्कूल को लेकर लेटेस्ट अपडेट
Madhya Pradesh School Opening: प्रदेश में बढ़ते शीतलहर एवं प्रतिकूल मौसम को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है।;
MP School Opening, MP School Time Change: प्रदेश में बढ़ते शीतलहर एवं प्रतिकूल मौसम को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। इस संबंध में मप्र स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर दिए हैं। अब 31 जनवरी तक बदले हुए समय पर ही स्कूल संचालित किए जाएंगे। जारी आदेश में लिखा गया है कि ऐसे सभी सरकारी व निजी स्कूल जो सुबह से संचालित होते हैं।
जारी आदेश में ये कहा गया...
उपरोक्त विषयांतर्गत विभागीय समसंख्यक आदेश 08.01.2024 का कृपया अवलोकन हो। शीतलहर एवं प्रतिकूल मौसम के दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 20 जनवरी 2024 तक के लिए शाला समय परिवर्तन के संबंध में संदर्भित आदेश द्वारा दिशा-निर्देश प्रसारित किये गये थे।
2/ राज्य शासन उक्त आदेश को अपास्त करते हुए शीतलहर एवं प्रतिकूल मौसम जारी रहने के दृष्टिगत दिनांक 31.01.2024 तक के लिए समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय संचालन के संबंध में निम्नानुसार दिशा-निर्देश प्रसारित करता है:-
2.1 ग्वालियर एवं चंबल संभाग अंतर्गत समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय पूर्वान्ह 11.00 बजे से संचालित किये जाएगें।
2.2 शेष जिलों में जिले के संबंधित कलेक्टर मौसम की प्रतिकूलता एवं प्रतिकूलता एवं शीतलहर को ध्यान में रखते हुए शाला संचालन के समय परिवर्तन के संबंध में निर्णय ले सकेंगे।
2.3 कक्षा 6वी से 12वी तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी अनुसार होगा।