MP Police Promotion 2023: 283 पुलिस अफसरों को मोहन सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट, SI से TI बनें
मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने नए वर्ष के पहले राज्य के 283 सब इंस्पेक्टरों को बड़ा तोहफा दिया है।;
MP Police Promotion 2023: मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने नए वर्ष के पहले राज्य के 283 सब इंस्पेक्टरों को बड़ा तोहफा दिया है। इन सभी उप निरीक्षकों (SI) की पदोन्नति कर कार्यवाहक निरीक्षक (TI) बनाया गया है। साथ ही कुछ का स्थानांतरण भी कर दिया गया है।
पुलिस मुख्यालय भोपाल ने रविवार 31 दिसंबर को नवीन पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए हैं। 39 सोबेदारों को भी जिलों में कार्यवाहक रक्षित निरीक्षक के पद पर प्रमोट किया गया है।