MP PFI ATS: मध्य प्रदेश के 8 जिलों से एटीएस ने पीएफआई के 22 लोगों को अरेस्ट किया
MP PFI ATS: ATS और NIA ने PFI के खिलाफ हफ्ते भर में दूसरा एक्शन लिया है. मध्य प्रदेश से 22 PFI सन्दिग्धं हिरासत में लिए गए हैं;
MP PFIATS: एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PFI) के खिलाफ हफ्तेभर के अंदर दूसरा बड़ा एक्शन लिया है. देशभर के 9 राज्यों में छापेमारी करने के बाद ATS ने 123 लोगों को हिरासत में लिया है जिनमे से मध्य प्रदेश से टोटल 22 गिरफ्तारियां हुई हैं. उज्जैन, भोपाल और इंदौर में इस्लामिक संगठन PFI के बड़े नेटवर्क और इन्हे फंड देने वालों के नाम का खुलासा हुआ है.
ATS ने एमपी के 8 जिलों में PFI के अड्डों में रेड मारी, ATS ने इससे पहले जब MP से 4 PFI कार्यकर्ताओं को पकड़ा था उन्होंने ने ही पूछताछ में मंगलवार को पकड़े गए 22 लोगों के बारे में जानकारी दी है. ATS ने इंदौर, भोपाल, नीमच, शाजापुर, श्योपुर और गुना में भी कार्रवाई की है
ATS ने इंदौर से 5 PFI के लोगों को पकड़ा
ATS ने मंगलवार को इंदौर शहर ने 5 PFI संदिग्धों को हिरासत में लिया है. जिनमे सईद टेलर, दानिश गौरी, तौसीफ छीपा, युसूफ और वसीम नाम के आरोपी हैं. जबकि 3 संदिग्ध भागने में सफल रहे हैं जिनका ATS पीछा कर रही है
इंदौर में PFI के अध्यक्ष अब्दुल करीम, जनरल सेक्रेटरी अब्दुल खालिद, कोषाध्यक्ष मोहम्मद जावेद, प्रदेश सचिव जमील शेख को पकड़ा है. इन सभी के पास से तकनिकी उपकरण और देश विरोधी दस्तावेज के साथ कुछ डिजिटल डॉक्युमेंट्स बरामद हैं. इन दस्तावेजों में साल 2047 से भारत में जिहाद कर इस्लामिक शासन कायम करने का प्लान लिखा है
NIA ने इंदौर से जिन लोगों को पकड़ा है उनपर मस्जिद से मुसलमानों को हिंदुस्तान के खिलाफ भड़काने के आरोप हैं. जेल में बंद मुस्लिम कैदियों की रिहाई के लिए PFI ने ईद के मौके पर मदद करने आश्वाशन दिया था. और मस्जिदों में अपने बैनर-पोस्टर लगाकर मुस्लिम लोगों को PFI की सेना में ज्वाइन होने का निमंत्रण दिया था. तभी से ये लोग NIA के राडार में आ गए थे
भोपाल के SDPI दफ्तर में ATS का छापा
भोपाल के शाहजहानाबाद में SDPI (सोशल डिमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) के दफ्तर में ATS ने रेड मारकर एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. जिसके पास से कुछ संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं. SDPI के कार्यकर्त्ता पर NIA को PFI पर फंडिंग करने का शक है. ATS ने इंदौर से भी 4 PFI कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है
इस मामले में गृहमंत्री ने कहा था कि NIA ने देशभर में PFI से जुड़े 100 से ज़्यादा लोगों को पकड़ा है. इंदौर में भी इस इस्लामिक संगठन से जुड़े लोग पकड़े गए हैं. मैं इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं साझा करना चाहता। PFI प्रातव्याप्ति नहीं राष्ट्रव्यापी संगठन है.