MP News: करोड़ों का असामी निकला रिटायर्ड बिजली इंजीनियर, ईओडब्ल्यू कर रही उसके बेनामी सम्पत्ति की जांच

MP Latest News: एमपी के बालाघाट में रिटायर्ड बिजली इंजीनियर निकला करोड़ों का असामी।

Update: 2022-08-05 09:01 GMT

EOW Raid MP Balaghatआय से अधिक संपत्ति की जांच करने पहुंची आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों जबलपुर (EOW Jabalpur) के टीम ने रिटायर्ड बिजली विभाग के इंजीनियर दयाशंकर प्रजापति के यहाँ से करोड़ों की सम्पत्ति का पता लगाया है। ईओडब्ल्यू के अधिकारी ने बताया कि जांच के लिए सर्च वांरट के साथ टीम शुक्रवार की सुबह बालाघाट स्थित रिटायर्ड इंजीनियर के घर पहुंची और घर से जमीन एवं अन्य प्रॉपर्टी के न सिर्फ दस्तावेज जब्त किये हैं बल्कि घर की शानौ शौकत में जुटाएं गए सामानों एवं जमापूंजी आदि का पता लगाया जा रहा है।

शिकायत के आधार पर कार्रवाई

सेवानिवृत सहायक यंत्री दया शंकर प्रजापति व उनकी पत्नी के विरुद्ध जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत हुई थी कि सेवाकाल के दौरान आय से अधिक संपति अर्जित की गई और एक सतपुड़ा फायनेंस कंपनी चलाई जा रही है, जिसके नाम पर प्रापर्टी खरीदने और बेचने का कार्य किया जा रहा है। शिकायत पर भोपाल में प्रकरण दर्ज किया गया है।

अब तक मिली यह प्रॉपर्टी 

ईओडब्ल्यू टीम के द्वारा की जा रही जांच में अब तक जो प्रॉपर्टी सामने आई है, उसमें जहाँ इंजिनियर का परिवार रह रहा है वहां 4 आलीशान मकान, 2 प्लाट, प्रेमनगर में भी मकान है और कंपनी के नाम पर भी काफी संपति है। वहीं बूढ़ी में पांच प्लाट, गर्रा में एक प्लाट, गायखुरी में एक प्लाट, ग्राम मौजा में पांच प्लाट मिले हैं। उन्होंने बताया कि इस बात की भी जांच की जा रही है।

कंपनी के मालिक है रिटायर्ड इंजीनियर

इंजीनियर के द्वारा एक कंपनी भी संचालित की जा रही है। जब तक वे नौकरी सेवाकाल में थें तो उक्त कंपनी उनकी पत्नी संचालित करती थी जबकि नौकरी रिटायर्ड होने पर उक्त कम्पनी के एमपी श्री प्रजापति स्वयं है। बताया जा रहा है कि 2018 में वे सिवनी जिले से सेवानिवृत हुए हैं।

कार्रवाई टीम में ये रहे शामिल

ईओडब्ल्यू जबलपुर से डीएसपी मंजीत सिंह, निरीक्षक लक्ष्मीप्रसाद यादव, निरीक्षक छविकांति आर्मो, निरीक्षक शशिकला मस्कुले, निरीक्षक मोमेन्द्र मर्सकोले, उपनिरीक्षक कीर्ति शुक्ला समेत अन्य स्टाफ कार्रवाई कर रहा है। वहीं बालाघाट पुलिस की भी सुरक्षा के लिहाज से मदद ली गई है।

Tags:    

Similar News