MP Khad Vitran 2022: एमपी के लाखों किसानों के लिए जरूरी खबर, अब ऑनलाइन भी होगा खाद विक्रय, ये डाक्यूमेंट्स ले जाना है अनिवार्य
MP Khad Vitran 2022: एमपी के किसानों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने जानकारी दी कि प्रदेश के विभिन्न खाद वितरण केंद्रों पर यदि सर्वर डाउन हुआ और पीओएस मशीन नहीं चलती है तो अब किसानों को ऑफलाइन खाद का भी वितरण किया जाएगा।;
MP Khad Vitran 2022 News: एमपी के किसानों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने जानकारी दी कि प्रदेश के विभिन्न खाद वितरण केंद्रों पर यदि सर्वर डाउन हुआ और पीओएस मशीन नहीं चलती है तो अब किसानों को ऑफलाइन खाद का भी वितरण किया जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश में ऑफलाइन खाद का वितरण करने के लिए एमपी किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग ने नविन निर्देश जारी कर दिए हैं।
जारी निर्देश अनुसार एमपी के किसानों को सर्वर डाउन होने पर भी खाद का वितरण किया जाए। प्रदेश भर में खाद वितरण ऑफलाइन मोड में करने की व्यवस्था सभी केंद्रों पर की जाए। जैसा की आप जानते हैं कि प्रदेश भर में उर्वरक विक्रय पीओएस मशीन के द्वारा किया जाता है। ऐसे में सर्वर डाउन होने पर भी विक्रताओं द्वारा किसानों को उर्वरक विक्रय करने के लिए एसओपी जारी की गई है। अब इस दौरान सर्वर डाउन होने के कारण पीओएस मशीन काम नहीं करने पर किसानों को उर्वरक विक्रय ऑफलाइन किया जाएगा।
इन डाक्यूमेंट्स को ले जाना जरूरी
केन्द्रो में ऑफलाइन उर्वरक विक्रय के किसानों से आधार और मूल भू-अधिकार पुस्तिका जमा कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार पीओएस मशीन शुरू होने पर ऑफलाइन विक्रय मात्रा को संबंधित किसान को बुलाकर पीओएस से विक्रय किया जाकर आधार व मूल भू-अधिकार पुस्तिका किसान को वापस लौटाई जाएगी। बता दें कि हर किसान को प्रति माह 50 बैग उर्वरक दिए जाने के निर्देश हैं। अब इस तरह का सिस्टम बनाया जा रहा है कि सर्वर डाउन होने की स्थिति में किसानों को किए गए उर्वरक विक्रय का पूर्ण रिकार्ड संधारण किया जाएगा। जिससे विक्रय की गई मात्रा का सत्यापन किया जा सके।