MP IPS Transfer List: एमपी के अधिकारियों के तबादला सूची जारी, यहाँ देखे List
MP IPS Transfer List: एमपी के अधिकारियों के तबादला सूची जारी, यहाँ देखे List! Transfer list of MP officers released, see list here;
MP IPS Transfer List: एमपी में इन दिनों तेजी से तबादले किए जा रहे है. बता दे की अगले साल चुनाव होने जा रहे है. इस बीच एक बार फिर Transfer शुरू कर दिए गए है. बता दे की एमपी के खरगोन इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. ऐसे में खरगोन में शांति स्थपित करने के लिए गृह विभाग (Home department) की ओर से एक आदेश जारी किया गया है. जिसमे पुलिस अधीक्षक, खरगोन का चार्ज IPS रोहित काशवानी को सौंपा गया है.
MP IAS Transfer List
जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले खरगोन में वारदात हुई थी जिसके चलते आईपीएस सिद्धार्थ चौधरी (IPS Siddharth Choudhary) गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल के इलाज के बाद आराम करने को कहा गया था. ऐसे में सिद्धार्थ चौधरी छुट्टी लेकर चलते गए. बता दे की अभी भी खरगोन में कर्फ्यू लगा हुआ है. IPS Siddharth Choudhary के घायल होने पर आईपीएस रोहित काशवानी (IPS Rohit Kashwani) को कार्यभार सौपा गया है.
जारी आदेश में कहा गया है की जब तक यह IPS Siddharth Choudhary ठीक होकर वापस नहीं लौट आते तब तक भारतीय पुलिस सेवा, पुलिस अधीक्षक, जिला खरगोन का कार्यभार IPS Rohit Kashwani संभालेंगे.