MP IAS Transfer 2023: 10 आईएएस अफसरों के तबादले, 4 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए; आदेश जारी

MP IAS Transfer 2023: मध्यप्रदेश में 2023 के आखिरी दिन 10 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। 4 जिलों के कलेक्टरों को भी बदला गया है।;

Update: 2023-12-31 14:03 GMT

mp ias transfer 5 april 2023

MP IAS Transfer 2023, MP Collector Transfer List 2023: ट्रांसफर मध्यप्रदेश में साल 2023 के आखिरी दिन यानि रविवार 31 दिसंबर को राज्य सरकार ने 10 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें नर्मदापुरम, उज्जैन, गुना और बैतूल कलेक्टर भी शामिल हैं। उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव के पद पर नई पदास्थापना मिली है, जबकि उनकी जगह नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को उज्जैन DM बनाकर भेजा गया है।

इसी तरह 2013 बैच के IAS अधिकारी और बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस को गुना का डीएम बनाया गया है। 2013 बैच की सुश्री सोनिया मीना को कलेक्टर नर्मदापुरम के पद पर नई पदस्थापना मिली है। प्रबंध संचालक, राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम, भोपाल के पद पर पदस्थ रहें 2013 बैच के नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को बैतूल जिले के कलेक्टर का दायित्व सौपा गया है।

इनके अलावा 2000 बैच के आईएएस विवेक पोरवाल सचिव, मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश शासन, विमानन विभाग तथा सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जनसंपर्क विभाग तथा आयुक्त, जनसंपर्क मध्यप्रदेश, भोपाल एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश माध्यम (अतिरिक्त प्रभार) को प्रमुख राजस्व आयुक्त, मध्यप्रदेश भोपाल तथा पदेन सचिव, मध्यप्रदेश शासन, राजस्व विभाग तथा आयुक्त, भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त, मध्यप्रदेश, ग्वालियर (अतिरिक्त प्रभार) दिया गया है। 

संदीप यादव (2000) प्रमुख राजस्व आयुक्त, मध्यप्रदेश भोपाल तथा पदेन सचिव, मध्यप्रदेश शासन, राजस्व विभाग तथा आयुक्त, भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त, मध्यप्रदेश, ग्वालियर (अतिरिक्त प्रभार) को सचिव, मध्यप्रदेश शासन, विमानन विभाग तथा सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जनसंपर्क विभाग तथा आयुक्त, जनसंपर्क मध्यप्रदेश भोपाल एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश माध्यम (अतिरिक्त प्रभार) मिला है।

रौशन कुमार सिंह (2015), आयुक्त, नगर पालिक निगम, उज्जैन को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, स्मार्ट सिटी, भोपाल भेजा गया है। स्वप्निल जी. वानखेड़े (2016) आयुक्त, नगर पालिक निगम, जबलपुर को वि.क.अ. -सह-आयुक्त -सह-संचालक, संस्थागत वित्त विभाग की नई पदास्थापना मिली है। श्रीमती प्रीति यादव (2016), अपर कलेक्टर, जिला उज्जैन को आयुक्त, नगर पालिक निगम, जबलपुर बनाया गया है।

दीपाली रस्तोगी, भाप्रसे (1994) प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, वाणिज्यिक कर विभाग एवं प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन सहकारिता विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।

आदेश के अनुसार, दीपाली रस्तोगी, भाप्रसे (1994) द्वारा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सहकारिता विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमती स्मिता भारद्वाज, भाप्रसे (1992), अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं सहकारिता विभाग (अतिरिक्त प्रभार) केवल अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी।

श्रीमन शुक्ला, (2007) प्रबंध संचालक, कृषि विपणन बोर्ड-सह-आयुक्त, मंडी, मध्यप्रदेश भोपाल, को प्रबंध संचालक, राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम, भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

रौशन कुमार सिंह, भाप्रसे (2015) द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, स्मार्ट सिटी, भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री फेंक नोबल ए. भाप्रसे (2013), आयुक्त नगर पालिक निगम, भोपाल तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, स्मार्ट सिटी, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) केवल मुख्य कार्यपालन अधिकारी, स्मार्ट सिटी, भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

स्वप्निल जी. वानखेडे, भाप्रसे (2016) द्वारा वि.क.अ.-सह-आयुक्त-सह-संचालक, संस्थागत वित्त (अतिरिक्त प्रभार) का पदभार ग्रहण करने पर श्री बक्की कार्तिकेयन, भाप्रसे (2012). संचालक, बजट, मध्यप्रदेश, भोपाल तथा वि.क.अ.-सह-आयुक्त-सह-संचालक, संस्थागत वित्तल (अतिरिक्त प्रभार), केवल वि.क.अ.-सह-आयुक्त-सह-संचालक, संस्थागत वित्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।


Full View


Tags:    

Similar News