MP Government Jobs 2022: युवाओं के लिए बम्पर भर्ती, 26 हजार पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करिए!

MP Government Jobs 2022: नए वर्ष में प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के मिलेगे अवसर.;

Update: 2022-01-03 13:35 GMT
Indian Railway Recruitment 2022
  • whatsapp icon

MP Government Jobs 2022: प्रदेश के युवाओं के लिए यह वर्ष अच्छा मौका ला रहा है। दरअसल विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदो पर भर्ती की जाएगी। उस हिसाब से मध्यप्रदेश में 2022 में 26 हजार से अधिक नौकरियां दी जाएगी है। जानकारी के तहत पुलिस कॉन्स्टेबल, टीचर, डीपीओ, डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी सहित अन्य पदों पर भर्तियां होनी है। कई भर्ती परीक्षाओं के लिए एमपीपीईबी, एमपीपीएससी सहित एमपी के अन्य विभागों द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया।

इसी तरह अन्य परीक्षाओं में सेना भर्ती, चिकित्सा अधिकारी, वैज्ञानिक, डिप्टी कलेक्टर, सोशल वर्कर सहित हाउस कीपर, इलेक्ट्रीशियन सहित ग्रुप सी पर भी भर्ती आयोजित की जाएगी। खबरों के तहत अप्रैल में 70 फीसद भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इतने पदो पर होगी भर्ती

जानकारी के तहत कोल इंडिया में 1200 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा शिक्षा विभाग ने साढे 15,000 नए शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही 600 से अधिक आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी की भर्ती भी अपील-मई महीने में आयोजित की जाएगी।

वही पुलिस कांस्टेबल के 4000 पदों तथा प्राथमिक शिक्षक पात्रता के 4000 पद, जनजाति कार्य विभाग के 11556 पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी के 187, विधि और विधाई कार्य विभाग के 638, सब इंजीनियर मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के 227, जिला प्रबंधक कृषि के लिए 50, जूनियर अकाउंटेंट ऑफिस सहकारिता विभाग के 85, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के 472, कौशल विकास संचनालय जबलपुर के लिए 302 और खाद्य सुरक्षा नियंत्रक विभाग में 13 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित होगी। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड के अधिकारियों की माने तो एमपी में होने वाली भर्ती के लिए प्रक्रिया की जा रही है।

Tags:    

Similar News