लाखो छात्रों के लिए बड़ी खबर! MP BOARD कक्षा 5वीं-8वीं की निरस्त परीक्षा का TIME TABLE हुआ जारी
MP Board 5th New Time Table: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लाखो स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर है।;
MP Board 5th New Time Table: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लाखो स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर है। एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं (MP Board Calss 5th) के गणित विषय एवं कक्षा 8वीं के गणित एवं संस्कृत विषय की निरस्त परीक्षा की संशोधित समय-सारणी राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा घोषित कर दी गई है। जिसके अनुसार कक्षा 5वीं की गणित, संगीत (दृष्टिबाधितों हेतु )की परीक्षा 15 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से 4ः30 बजे तक होगी।
इसी प्रकार कक्षा 8वीं की गणित, संगीत (दृष्टिबाधितों हेतु) 15 अप्रैल को एवं तृतीय भाषा (केवल ेबमतज पाठ्क्रम अन्तर्गत परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी हेतु ) की परीक्षा 17 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से 4ः30 बजे तक आयोजित होगी। कक्षा 8वीं अन्य तृतीय भाषा का चयन करने वाले पाठ्क्रम अनुसार परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों की पूर्व 1 अप्रैल को आयोजित परीक्षा ही मान्य होगी। यह परीक्षा पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर ही आयोजित होगी।'