एमपी: शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, मिलेगी नवीन नियुक्ति और बड़ा प्रभार
MP Teachers News: विद्यालयों में नियमित शिक्षक के अवकाश या प्रशिक्षण जैसे कार्य में व्यस्त रहने पर विद्यालय में उनकी अनुपस्थिति रहती है।
MP Latest News Updates: विद्यालयों में नियमित शिक्षक के अवकाश या प्रशिक्षण जैसे कार्य में व्यस्त रहने पर विद्यालय में उनकी अनुपस्थिति रहती है। ऐसे में स्कूलों का शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। विद्यालयों में शिक्षण कार्य किसी भी तरह से बाधित न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण पदों पर अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए।
क्या दिया गया आदेश
लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य हाई स्कूल तथा हाई सेकेंडरी आचार्यों को एक पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में प्रभारी प्राचार्य एवं सीएम राई उप प्राचार्य के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
संचालनालय द्वारा जारी किए गए पत्र में कंडिका 1.5 के अनुसार कहां गया है कि नियमित शिक्षकों के अवकाश प्रशिक्षण इत्यादि के कारण शिक्षकों की अनुपस्थिति रहती है। ऐसे में अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं।
आदेश में यह भी कहा गया है कि अतिथि शिक्षकों के लिए नवीन पदस्थापना शार्ट वैकेंसी अपडेट करने के बाद जारी किया जाएगा। इसके लिए तीन चरणों को आधार माना गया है।
जारी किये गये आदेश के तहत अब हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्रभार संभाल रहे उच्च माध्यमिक शिक्षक व्याख्याता के विषय पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जा सकेगी।
एक परिसर एक शाला हाई स्कूल में कक्षा 1 से 10 वीं, कक्षा 6 से 10 वीं में प्रभार संभाल रहे उच्च माध्यमिक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक के विषय पर अतिथि शिक्षक की व्यवस्था की जा सकेगी।
वहीं सीएम राइज स्कूल के उप प्राचार्य का पद संभाल रहे व्याख्याता, उच्च माध्यमिक शिक्षक के विषय पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जा सकेगी।