MP Apex Bank Recruitment 2022: अपेक्स बैंक में निकली वैंकेसी, जल्दी से आवेदन करें अप्लाई
MP Apex Bank Recruitment 2022: एमपी के अपेक्स बैंक में निकली गई विभिन्न पदों पर भर्ती।;
MP Apex Bank Recruitment 2022: मध्य प्रदेश शासन के अपेक्स बैंक द्वारा जॉब नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सरकारी नौकरी के इंतजार में ओवरएज हो गए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं क्योंकि आयु सीमा 18 से 50 वर्ष है।
भर्ती प्रक्रिया
एपेक्स बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन भरने की आखिरी डेट 25 फरवरी 2022 है, परीक्षा से एक सप्ताह पहले परीक्षा का प्रवेश पत्र आवेदक को प्राप्त होगा, हांलाकि भर्ती परीक्षा की डेट अभी घोषित नही की गई है। वही परीक्षा के 10 दिन बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।
अपेक्स बैंक भोपाल में रिक्त पदों के नाम एवं संख्या
मुख्य कार्यकारी अधिकारी 13 पद
प्रबंधक लेखा- 34 पद
मैनेजर प्रशासन - 34 पद
नोडल ऑफिसर- 12 पद
उप महाप्रबंधक - 03 पद
सहायक महाप्रबंधक - 04 पद
मैनेजर- 2 पद
वित्त-लेखा- 02 पद
प्रबंधक कानून- 01 पद
प्रबंधक आईटी- 01 पद
उप प्रबंधक वित्त-लेखा- 01 पद
डिप्टी मैनेजर आईटी- 01 पद
उप प्रबंधक कृषि- 01 पद
उप प्रबंधक कानून- 01 पद
उप प्रबंधक - 01 पद
उप महाप्रबंधक- 03 पद
सहायक प्रबंधक कृषि- 01 पद
सहायक मैनेजर आईटी- 01 पद
सहायक मैनेजर पीआरओ- 01 पद
सहायक प्रबंधक कांस्ट-रखरखाव- 01 पद
सहायक प्रबंधक सुरक्षा- 01 पद
सहायक मैनेजर जनरल- 12 पद