एमपी की 26 ट्रेनें निरस्त, 58 के बदले रूट, असुविधा से बचने के लिए फटाफट जानें कौन सी हैं रेलगाड़ियां

MP Train Canceled News: रेलवे द्वारा एमपी से दौड़ने वाली 26 ट्रेनों को जहां निरस्त किया गया है तो वहीं 58 रेलगाड़ियों के रूट भी बदले गए हैं।;

Update: 2023-02-11 08:00 GMT

अगर आप भी रेलगाड़ियों का सफर करने जा रहे हैं तो आपके लिए यह जान लेना अत्यंत आवश्यक है कि रेल प्रशासन द्वारा किन ट्रेनों को निरस्त किया गया और किनके रूट में परिवर्तन किया गया है। ऐसे में आप यात्रा के दौरान होने वाली असुविधा से बच सकते हैं। रेलवे द्वारा एमपी से दौड़ने वाली 26 ट्रेनों को जहां निरस्त किया गया है तो वहीं 58 रेलगाड़ियों के रूट भी बदले गए हैं। रेलवे द्वारा रतलाम ट्रैक के दोहरीकरण को लेकर निरस्त करने के साथ ही ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। पश्चिम मध्य रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक दोहरीकरण का कार्य इंदौर-देवास-उज्जैन खंड पर किया जाना है। इस संबंध में यात्री एनटीईएस एप और रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 से भी जानकारी ले सकते हैं।

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

पश्चिम-मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 09200 भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 12 से 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 19304 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस 12 से 23 फरवरी, गाड़ी संख्या 19344 भंडारकुंड-इंदौर एक्सप्रेस 24 फरवरी तक निरस्त रहेगी। जबकि गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर एक्सप्रेस, 09587 नागदा-इंदौर स्पेशल, 09198 डाॅ. अम्बेडकर नगर-इंदौर स्पेशल, 09536 रतलाम-डाॅ. अम्बेडकर नगर स्पेशल, 09541 डाॅ. अम्बेडकर नगर-इंदौर स्पेशल, 09559 डाॅ. अम्बेडकर नगर-इंदौर स्पेशल, 22984 इंदौर-कोटा एक्सप्रेस, 09588 इंदौर-नागदा स्पेशल, 09197 इंदौर-डाॅ. अम्बेडकर नगर स्पेशल, 09354 इंदौर-उज्जैन स्पेशल, 09535 डाॅ. अम्बेडकर नगर-रतलाम स्पेशल, 09542 इंदौर-डाॅ. अम्बेडकर नगर स्पेशल ट्रेन आगामी 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 09351 उज्जैन-इंदौर स्पेशल, 09353 उज्जैन-इंदौर स्पेशल, 09352 इंदौर-उज्जैन स्पेशल 12 से 24 फरवरी तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डाॅ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस आगामी 19 से 24 फरवरी तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 09119 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 12 से 23 फरवरी तक, 19303 इंदौर-भोपाल स्पेशल 22 फरवरी तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-भंडारकुंड स्पेशल 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 09323 डाॅ. अम्बेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस, 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस आगामी 18 से 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी।

इन रेलगाड़ियों के बदले रूट

रेलवे द्वारा 23 फरवरी तक गाड़ी संख्या 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-डाॅ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस का रूट परिवर्तित किया है। जबकि 15 एवं 22 फरवरी को गाड़ी संख्या 12924 नागपुर-डाॅ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, 12 एवं 19 फरवरी को गाड़ी 19306 कामाख्या-डाॅ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, 17 फरवरी को 19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस, 15, 17 एवं 22 फरवरी को 19314 राजेन्द्र नगर-पटना-इंदौर एक्सप्रेस, 15 एवं 22 फरवरी को 19319 वेरावल-इंदौर एक्सप्रेस, 13 एवं 20 फरवरी को 19322 राजेन्द्र नगर-पटना-इंदौर एक्सप्रेस, 16 एवं 19 फरवरी को 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस, 12 एवं 19 फरवरी को 209़15 लिंगमपल्ली-इंदौर एक्सप्रेस, 16 फरवरी को 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस, 17 फरवरी को 20931 कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस, 14 एवं 21 फरवरी को 20974 रामेश्वरम-अजमेर एक्सप्रेस, 18 फरवरी को 22646 कोच्चुवेली इंदौर एक्सप्रेस, आगामी 20 फरवरी तक 22912 हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस, 15 एवं 22 फरवरी को 22942 उधमपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 23 फरवरी तक 09506 उज्जै-इंदौर एक्सप्रेस, 20 एवं 21 फरवरी को 11126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस, 18 फरवरी को 12227 मुंबई सेंट्रल-इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस, 18 से 22 फरवरी तक 12416 नई दिल्ली-इंदौर, 19 से 23 फरवरी 12466 जोधपुर-इंदौर, 20 फरवरी को 12914 नागपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 18 से 22 फरवरी तक 12961 मुंबई सेंट्रल-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस, 19 फरवरी को 12974 जयपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 21 फरवरी को 19302 यशवंतपुर-डाॅ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, 18 से 22 फरवरी 19309 गांधीनगर कैपिटल-इंदौर शांति एक्सप्रेस, 18 से 22 फरवरी 19330 उदयपुर सिटी-इंदौर एक्सप्रेस, 20 फरवरी को 20935 गांधीधाम-इंदौर एक्सप्रेस, 18, 19 एवं 22 फरवरी को 21126 भिंड-रतलाम एक्सप्रेस, 18 से 22 फरवरी 22943 दौंड-इंदौर एक्सप्रेस, 23 फरवरी तक 12919 डाॅ. अम्बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस, 16 एवं 23 फरवरी को 19305 डाॅ. अम्बेडकर-कामाख्या एक्सप्रेस, 13 से 22 फरवरी 19313 इंदौर-राजेन्द्रा नगर पटना एक्सप्रेस, 18 फरवरी को 20916 इंदौर-लिंगपल्ली एक्सप्रेस, 12 एवं 19 फरवरी को 20936 इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस, 21 फरवरी तक 22911 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस, 13 एवं 20 फरवरी को 22941 इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस, 23 फरवरी तक 09507 इंदौर-उज्जैन स्पेशल, 19 से 23 फरवरी तक 11125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस, 19 फरवरी को 12228 इंदौर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस, 19 से 23 फरवरी तक 12415 इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 19 फरवरी को 12913 इंदौर-नागपुर एक्सप्रेस, 21 फरवरी को 12923 डाॅ. अम्बेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस, 19 से 23 फरवरी तक 12962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस, 20 फरवरी को 12973 इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस, 19 फरवरी को 19301 डाॅ. अम्बेडकर नगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 23 फरवरी को 19307 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 19 से 23 फरवरी तक 19310 इंदौर-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस, 21 फरवरी को 19320 इंदौर-वेरावल एक्सप्रेस का रूट परिवर्तित किया गया है। जबकि 21 फरवरी को गाड़ी संख्या 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस, 19 से 23 फरवरी तक 19329 इंदौर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, 19 से 23 फरवरी तक 12465 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस, 21 फरवरी को 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस, 21 फरवरी को 20932 इंदौर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस, 18 फरवरी को 20973 अजमेर-रामेश्वरम एक्सप्रेस, 21 फरवरी को 21125 रतलाम-भिंड एक्सप्रेस, 20 फरवरी को 22645 इंदौर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस, 19 से 23 फरवरी तक गाड़ी संख्या 22944 इंदौर-दौंड एक्सप्रेस परिवर्तित रूट में दौड़ेगी।

Tags:    

Similar News