एमपी में चेकिंग के दौरान कार में मिले 36 लाख से अधिक रुपए, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की चेकिंग के दौरान एक युवक की कार से 36 लाख से अधिक रुपए बरामद किए गए हैं। जब इस मामले में छानबीन करते हुए पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ की गई तो वह संतुष्टिपूर्वक जानकारी नहीं दे पाया।;

Update: 2023-02-05 10:56 GMT

पुलिस की चेकिंग के दौरान एक युवक की कार से 36 लाख से अधिक रुपए बरामद किए गए हैं। जब इस मामले में छानबीन करते हुए पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ की गई तो वह संतुष्टिपूर्वक जानकारी नहीं दे पाया। बड़ी मात्रा में नकदी ले जाते पाए जाने पर पुलिस ने राशि को धारा 102 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत जब्त कर लिया है। प्रकरण को आयकर विभाग को सौंपकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

क्या है मामला

मामला मध्यप्रदेश के कटनी का बताया गया है। कुठला पुलिस द्वारा बीती रात्रि वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान सतना-मैहर की ओर से आ रही कार क्रमांक एमपी 21सीबी 2762 को चाका बाईपास के पास रोककर चेक किया गया। जिसमें कार से 36 लाख 48 हजार 120 रुपए जब्त किए गए। इतनी बड़ी मात्रा में रकम ले जाने के संबंध में युवकों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिस पर पुलिस ने नकदी को जब्त कर आयकर विभाग को प्रकरण सौंप दिया गया है।

कार में यह थे सवार

पुलिस चेकिंग के दौरान कार में लकी नागबानी पिता किशोर नागबानी 35 वर्ष निवासी बंगला लाइन थाना माधव नगर कटनी, पवन कलवानी पिता हरिराम कलवानी 42 वर्ष निवासी हास्पिटल लाइन थाना माधव नगर कटनी, संजय गजवानी पिता स्व. बृजलाल गजवानी 41 वर्ष निवासी बंगला लाइन थाना माधव नगर जिला कटनी, प्रेमचंद्र गजवानी पिता स्व. बाबूलाल गजवानी 51 वर्ष निवासी बंगला लाइन माधव नगर कटनी एवं नरेश पोपटानी पिता गलोमल पोपटानी 48 वर्ष निवासी माधव नगर कटनी सवार पाए गए। जिनसे पुलिस द्वारा रुपयों के संबंध में जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि अपने व्यापार के तहत सीधी, सिंगरौली आदि शहरों से कलेक्शन करके पैसे ला रहे थे। इस दौरान पुलिस को राशि के संबंध में किसी प्रकार बिल आदि उपलब्ध नहीं करवा सके।

Tags:    

Similar News