एमपी के छिंदवाड़ा में हुआ बड़ा हादसा, जुलूस के दौरान फैला करंट, डीजे हुआ ब्लास्ट, 6 लोग झुलसे
रामनवमी के अवसर पर छिंदवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के जुलूस में फैले करंट से 6 झुलसे
Chhindwara MP News: रामनवमी के शुभ अवसर पर रविवार को एमपी के छिंदवाड़ा में जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। हादसे के सबंध में जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत डीजे वाहन में लोहे के पाइप में झंडा लगा हुआ था और वह हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। जिससे डीजे वाहन में करंट फैल गया और ब्लास्ट होने से आग लग गई। हादसे में 6 लोग झुलस गए।
कांग्रेसी कार्यकर्त्ता थें शामिल
दरअसल हिंदू उत्सव समिति के द्वारा रामनवमी पर एक शोभायात्रा निकाली जा रही थी। जिसमें कांग्रेसी कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ों लोग शामिल थे। वे सभी डीजे की धुन पर नाचते हुए आगे जा रहे थे। बताया जाता है कि जुलूस जब चार फाटक ओवरब्रिज के पास से निकल रहा था, तभी डीजे वाहन में लगी हुई लोहे की रॉड में लगा झंडा हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और करंट फैलने एवं डीजे में ब्लास्ट होने से जुलूस में चल रहे 6 लोग जल गए है।
ये हुए घायल
इस हादसे में कांग्रेस नेता जगदीश चंद्र वंशी, महिला कांग्रेस की ग्रामीण अध्यक्ष मनीषा पाल, राहुल मालवी, अभिषेक गुप्ता, अन्नू शिवहरे और लोकेश यादव घायल हो गए। इनमें जगदीश चंद्रवंशी की हालत गंभीर है। उन्हें नागपुर रेफर किया गया है। हादसे की जानकारी लगते ही पूर्व स्पीकर दीपक सक्सेना समेत कई कांग्रेसी नेता जिला चिकित्सालय पहुंच गए। उन्होंने घायलों का हालचाल पूछा।