Mahakal Lok Launch Live : जगमग हुई एमपी की महाकाल नगरी, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण, 40 देशों में होगा प्रसारण, जानें क्या तैयारी
Mahakal Lok Launch Live : 856 करोड़ की लागत से महाकाल लोक का निखारा जा रहा रूप.;
PM Modi to launch Mahakal Lok Corridor today : एमपी के उज्जैन की महाकाल लोक (Mahakal Lok) निखर आया आया है। भगवान शिव (Lord Shiv) के 12 ज्योर्तिलिंगों में एक उज्जैन (Ujjain) के महाकाल बाबा (Mahakal Baba) का परिसर 856 करोड़ रूपये की लागत से सजाया जा रहा है। इसके प्रथम चरण का काम तकरीबन पूरा हो गया है। जिसका लोकार्पण (Mahakal Lok Inauguration) भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) मंगलवार की शाम कर रहे हैं।
200 संत और 6 राज्यों के कलाकार ले रहे हिस्सा
जानकारी के तहत महाकाल लोक के लोकार्पण (Mahakal Lok Lokarpan) अवसर पर तकरीबन 200 संत हिस्सा ले रहे हैं। तो वहीं कार्यक्रम में गायक कैलाश खेर समेत मध्यप्रदेश, गुजरात, झारखंड, केरल सहित 6 राज्यों के 700 कलाकार पीएम मोदी के सामने प्रस्तुती देगें।
इस कार्यक्रम को 40 देशों में लाइव किया गया है। तो वहीं प्रदेश के सभी मंदिरों में इसका सीधा प्रसारण किया जा रहा है। इसके लिए तैयारी की गई है। जिससे लोग इस धार्मिक आयोजन को अपने क्षेत्र में ही बैठकर देख सकें।
Ujjain Mahakal Lok Images :
Ujjain Mahakal Lok Video :
40 किमी का जगमग हुआ मार्ग
महाकाल लोक के लोकार्पण अवसर में उज्जैन से इंदौर के बीच तकरीबन 40 किमी तक सड़क मार्ग रंगबिरंगी लाइटों से जगमग हो गया है। रंगीली लाइटों की छठा देखते ही बन रही है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद से इंदौर पहुंचेंगे और वे हेलीकाप्टर से उज्जैन जायेंगे। जहां महाकाल कॉरीडोर (Mahakal Corridor) का शाम को लोकार्पण करेंगे। तकरीबन 3 घंटे वे महाकाल की नगरी (Mahakal Nagari) में रुकेंगे। रात हो जाने के कारण वे सड़क मार्ग से इंदौर जा सकते हैं। जिसके चलते पूरे मार्ग में रोशनी करने के साथ ही चाक-चौबंद व्यवस्था बनाई गई है।