मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आज दिल्ली में बैठक; रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल समेत ये दिग्गज बनाए जा सकते हैं मंत्री

मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार: 28 अप्रैल को दिल्ली में मप्र भाजपा की बैठक होनी है. इसमें मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हो सकती है. राज्य में अभी 4 मंत्रियों के पद खाली है.

Update: 2022-04-28 03:00 GMT

मध्य प्रदेश भाजपा (MP BJP) की एक बड़ी बैठक आज 28 अप्रैल को दिल्ली में होने जा रही है. इसमें कोर कमेटी के तमाम बड़े नेताओं को बुलाया गया है. बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष लेंगे. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी रहेंगे. बैठक में शिवराज मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार पर बात होगी. माना जा रहा है रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल समेत कई दिग्गज इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हे मंत्री पद दिया जा सकता है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के ठीक सात दिन बाद होने जा रही इस बैठक में सरकार और संगठन के बीच तालमेल पर भी बात हो सकती है. इसके साथ ही शिवराज सरकार के मंत्रियों के परफॉरमेंस रिपोर्ट को संगठन के सामने पेश किया जाएगा एवं मिशन 2023 को लेकर चर्चा होगी. 

मिशन 2023 को लेकर होगा फोकस

बैठक में सम-सामायिक मुद्दों पर बात होगी. रामनवमी जुलूस पर खरगोन दंगे और कुछ जिलों में पथराव के हालातों पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा मिशन 2023 के रोडमैप को लेकर जरूरी बदलाव और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जाएगी.

बैठक में पार्टी सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहेंगे. इस पूरे घटनाक्रम के बीच पार्टी दफ्तर में देर शाम को नरोत्तम मिश्रा और वीडी शर्मा के बीच बंद कमरे में आधा घंटे तक चर्चा हुई.

4 मंत्री पद खाली, उन्हें भरा जा सकता है

मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार में परफॉर्मेंस ही आधार बनेगा. इनमें जिन मंत्रियों को लंबा समय हो गया है, उन्हें लेकर दिल्ली कुछ अहम फैसले ले सकती है. मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं. कुछ मंत्रियों को हटाया जा सकता है. कुछ का प्रमोशन हो सकता है. कुछ मंत्रियों को केबिनेट का दर्जा मिल सकता है. इसके साथ-साथ सोशल इंजीनियरिंग को भी तवज्जो दी जा सकती है. वर्तमान में सीएम शिवराज समेत कैबिनेट की कुल संख्या 31 है. चार मंत्रियों के पद रिक्त हैं, उन्हें भरा जा सकता है.

राजेंद्र शुक्ल 

रीवा विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल को सीएम शिवराज का करीबी माना जाता है. पिछली शिवराज सरकार में वे मंत्री थे. इस बार जगह नहीं मिली थी. फिर विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए भी उनका नाम चला, लेकिन शुक्ल खुद इच्छुक नहीं थे. 

संजय पाठक

विजयराघोगढ़ से विधायक संजय सत्येंद्र पाठक पहले कांग्रेस में थे. पिछली शिवराज सरकार में वे भाजपा में आए, फिर राज्यमंत्री बने. धनबल के लिए पहचाने जाने वाले पाठक युवा चेहरे हैं. अभी महाकौशल से कोई मंत्री नहीं है, इसलिए संभावना है.

रामपाल सिंह

पूर्व मंत्री रामपाल को शिवराज खेमे का माना जाता है. शिवराज इनके लिए प्रयास कर सकते हैं। पिछले कार्यकाल में रामपाल मंत्री थे. जबतब विवादों में भी घिरे, लेकिन सीएम का भरोसा बरकरार है. इस कारण जगह मिल सकती है.

ये भी दौड़ में शामिल 

राजेंद्र शुक्ल, संजय पाठक और रामपाल सिंह के अलावा पाटन विधायक अजय विश्नोई इंदौर 2 विधायक रमेश मेंदोला भी मंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं. साथ ही कुछ मंत्रियों को मंत्री पद से हटाया भी जा सकता है. इसके लिए मप्र भाजपा ने रूप रेखा तैयार कर लिया है. अब बस मुहर लगने की देर है.

Tags:    

Similar News