घूसखोरों पर लोकायुक्त की कार्रवाई: 50 हजार रिश्वत लेते मत्स्य सहायक संचालक गिरफ्तार, उपयंत्री 25 हजार, रोजगार सहायक 10 हजार लेते धराया

मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की टीम घूसखोरो पर लगातार शिकंजा कस रही है।;

Update: 2024-03-05 07:28 GMT

भोपाल. मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की टीम घूसखोरो पर लगातार शिकंजा कस रही है। विदिशा में सरकारी योजना की सब्सिडी जारी करने के एवज में मत्स्य सहायक संचालक को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। वहीं दमोह में जनपद कार्यालय में पदस्थ सब-इंजीनियर 25 हजार की रिश्वत और बालाघाट में एक रोजगार सहायक 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते धराया है। 

50 हजार रिश्वत लेते मत्स्य सहायक संचालक गिरफ्तार

शासकीय योजना में सब्सिडी जारी करने के लिए 50 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने सोमवार को मत्स्य विभाग के सहायक संचालक को गिरफ्तार किया है। मछली पालन के लिए 1.80 लाख की सब्सिडी में से संतोष दुबे ने 50 हजार रिश्वत मांगी। हितग्राही हरिराम रैकवार ने योजना में लोडिंग ऑटो लिया। सहायक संचालक की स्वीकृति पर हितग्राही को सब्सिडी मलती है। राशि हरिराम की पत्नी के खाते में आने के 7 दिन बाद सोमवार को संतोष को लोकायुत ने 50 हजार लेते पकड़ा।

दमोह में उपयंत्री 25 हजार घूस लेते पकड़ाया

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ सागर और जबलपुर की टीम ने 25 हजार की रिश्वत लेते दमोह जिले के बटियागढ़ जनपद पंचायत कार्यालय में पदस्थ उपयंत्री सीताराम कोरी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

बालाघाट में रोजगार सहायक 10 हजार लेते धराया

लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने पंचायत के रोजगार सहायक को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। रोजगार सहायक जयचंद बिसेन खैरलांजी जनपद की ग्राम पंचायत चिखलाबांध में पदस्थ है।

Tags:    

Similar News