Ladli Behna Yojana In MP 2023: 1.25 करोड़ लाड़ली बहनो की तीसरी क़िस्त जारी? चेक करे आपके अकाउंट में ₹1000 आया या नहीं...

Ladli Behna Yojana Third Kist Kaise Check Kare:;

Update: 2023-08-10 04:34 GMT

Ladli Behna Yojana In MP 2023

Ladli Behna Yojana In MP 2023 |  Ladli Behna Yojana In Madhya Pradesh 2023: रक्षाबंधन से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं, मध्यप्रदेश के रीवा में गुरुवार को लाड़ली बहना सम्मेलन का आयोजन हो रहा है, जिसमें दोपहर 1 से 2 बजे के बीच लाड़ली बहना के खाते में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर किया जाएगा, इस बार लाड़ली बहना को इस योजना की तीसरी किश्त मिलने वाली है। Ladli Behna Yojana ka Paisa kaise Check Hoga, क्योंकि इस योजना की तीसरी किस्त 10 अगस्त को बैंक खाते में आ जाएगी।

पैसा आने के बाद ऐसे चेक करे स्टेटस Ladli Behna Yojana Third Kist Kaise Check Kare | Ladli Behna Yojana Third Payment

✪ लाडली बहना योजना का पैसा चेक करने के लिए cmladlibahna.mp.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।

✪ वेबसाइट पर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति विकल्प पर क्लिक करें ।

✪ अब अपनी क्रमांक संख्या/समग्र संख्या दर्ज करें ।

✪ अब ओटीपी भेजें पर क्लिक करें ।

✪ अब ओटीपी सत्यापन पूरा करें और आपके सामने Payment Status खुलकर जाएगा ।

Tags:    

Similar News