सतना, कटनी, जबलपुर से मुंबई जाना हुआ आसान, रेलवे ने किया नई स्पेशल ट्रेन का एलान

Kanpur LTT Express Train: कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 13- 13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन;

twitter-greylinkedin
Update: 2023-07-05 11:20 GMT
Kanpur LTT Express Train
  • whatsapp icon

रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल के मध्य 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस एक्सप्रेस ट्रेन से मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों को भी काफी लाभ होगा। यह ट्रेन मण्डल के सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंट्रल लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनाँक 07.07.2023 से 29.09.2023 तक प्रति शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल से 15.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.25 बजे इटारसी पहुँचकर 03.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर 14.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 08.07.2023 से 30.09.2023 तक प्रति शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 17.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 02.55 बजे इटारसी पहुँचकर 03.00 बजे इटारसी से प्रस्थान कर 15.25 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल एवं इगतपुरी स्टेशनों पर रुकेगी। कोच कंपोजीशन - इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर / डी सहित 24 कोच रहेंगे।

Tags:    

Similar News