Indian Railways IRCTC: इन ट्रेनों के बदले गए रूट, MP के यात्री जान ले यह काम की बात

Indian Railways IRCTC: MP की रेल सेवा में बदलाव किया गया है.

Update: 2022-02-02 13:16 GMT

Indian Railways IRCTC: MP की ट्रेनों के रूट सहित कई बदलाव किए गये है। जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। इस बदलावं के चलते रेलों के समय और रूट बदले है।

खबर के तहत रतलाम से होकर जाने वाली हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट स्पेशल दो फेरे लगाएगी। यह 6 फरवरी से शुरु होंगे। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित रहेगी। अजमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपर फास्ट, जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस और इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में नए कोच लगाए जाएंगे। वही कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिनका किराया वापस होगा। इसके लिए यात्री रेलवे के अधिकृत पूछताछ सेवा से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।

हैदराबाद-जयपुर लगाऐगी दो फेरे

खबरो के तहत हैदराबाद-जयपुर फिर हैदराबाद के बीच फरवरी में स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के 2 फेरे लगाएगी। ट्रेन 4-11 फरवरी को हैदराबाद और 6-13 फरवरी को जयपुर से चलेगी। गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस हैदराबाद से 4 एवं 11 फरवरी रात 20ः20 बजे चलकर अगले दिन 5 व 12 फरवरी को रतलाम मंडल के उज्जैन, रतलाम , मंदसौर, नीमच एवं चित्तौड़गढ़ होते हुए 6 व 13 फरवरी को सुबह 5ः25 बजे जयपुर पहुंचेगी। वही गाड़ी संख्या 07116 जयपुर हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 6 एवं 13 फरवरी जयपुर से दोपहर 3ः20 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम एवं उज्जैन होते हुए 8 व 15 फरवरी को रात 1 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

इन ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच

रतलाम रेलवे ने रतलाम-अजमेर रेलखंड पर चलने वाली 3 एक्सप्रेस ट्रेन में 8 कोच बढ़ाए हैं। सभी ट्रेनों में नए कोच 28 फरवरी तक ही लगाए जाएंगे।

इसका लाभ रतलाम- अजमेर रेलखंड के जावरा, मंदसौर, पिपलियामंडी, नीमच, निम्बाहेड़ा, चित्तौड़ व अन्य जगहों के यात्रियों को मिलेगी।

अजमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपर फास्ट 26 फरवरी तक तथा बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपर फास्ट में 27 फरवरी तक 1 थर्ड एसी, एक द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा एक द्वितीय श्रेणी का साधारण कोच लगाया जाएगा।

जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस में 28 फरवरी तक दोनों दिशाओं में एक द्वितीय श्रेणी शयनयान व एक द्वितीय श्रेणी साधारण कोच लगाया जाएगा।

जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस से 3 फरवरी से 28 फरवरी तक तथा इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में 4 फरवरी से 3 मार्च तक द्वितीय श्रेणी के तीन साधारण कोच अस्थायी रुप में लगाए जाएंगे।

फरवरी में ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 3 फरवरी को रद्द की जाएगी। गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 7 फरवरी तथा गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 8 फरवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 22168 निज़ामुद्दीन से सिंगरौली एक्सप्रेस सोमवार 07 फरवरी 2022 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 12 फरवरी। गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 15 फरवरी

गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 9 फरवरी। गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12 फरवरी

गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 7 फरवरी। गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 9 फरवरी तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 5 फरवरी को व ट्रेन 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 6 फरवरी को रद्द रहेगी।

Tags:    

Similar News