सतना में भीषण सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बस पलटी, मच गई चीख पुकार

Satna Bus Accident News: सतना जिले के जैतहरा मोड़ के पास यात्री बस पलटने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई;

Update: 2022-06-17 13:07 GMT

Satna Bus Accident News Today: एमपी के सतना जिले में यात्रियों से भरी बस पलट जाने के कारण उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगो के साथ ही पुलिस मौके पर पहुची और सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सतना से चित्रकूट जा रही थी बस

बताया जा रहा है कि राजू कोच की यात्री बस सतना से पैसेंजर्स को लेकर चित्रकूट जा रही थी। बस जैतहरा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार एक दर्जन यात्रियों को गंभीर चोट लगी है, जबकि अन्य यात्रियों को मामूली चोट लगी है।

क्षमता से ज्यादा भरी थी बस

जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत यात्री बस में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थें। बस काफी रफ्तार में थी और मोड़ होने के कारण चालक बस को कंट्रोल नही कर पाया, जिसके चलते बस पलटा खाकर सड़क से दूर जा गिरी।

मौके पर पहुंचे कलेक्टर

यात्रियों से भरी बस पलट जाने की जानकारी लगते ही सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों के इलाज आदि की जानकारी लेने के साथ ही बस हादसे को लेकर पूछताछ की। साथ ही बस के सबंध में जानकारी एकत्र करने के निर्देश भी दिए है।

Tags:    

Similar News