Har Ghar Tiranga: सरकार की तरफ से अब इन्हे मिलेगा तिरंगा, की जा रही तैयारी
Har Ghar Tiranga: भोपाल के कलेक्टर ने कहाँ चलेगा तिरंगा अभियान।;
MP Bhopal News: आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तहत हर घर तिरंगा अभियान (Tiranga Abhiyan) चलाया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक घरों में ध्वज फहराया जाना है। प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर कार्यालय से जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत तिंरगा अभियान के तहत प्रत्येक घरों में ध्वज फहराया जाना सुनिश्चित किया जाना है। व्यक्ति को स्वयं के संसाधनों से राष्ट्रीय ध्वज क्रय करना है।
सरकार इन्हे देगी ध्वज
जानकारी के तहत आर्थिक रूप से कमजोर, विधवा, परित्यकता,घुमंतु व्यक्तियों तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले ऐसे परिवार जो कच्चे आवासो में रहते है या जिनको प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas) का लाभ दिया गया या फिर ध्वज खरीदने में समर्थ नहीं है उन्हें ग्राम पंचायत स्तर से ध्वज उपलब्ध कराया जाएगा।
11 से 17 अगस्त तक चलेगा अभियान
दरअसल सरकार ने निर्णय लिया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा, यानि की सभी को अपने घर में तिरंगा फहराना निश्चित किया जा रहा है।
महिलाएं तैयार कर रही राष्ट्र ध्वज
आजादी के अमृत महोत्सव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण किया जा रहा है।